भाजपा को मिला नया ‘उत्तराधिकारी’, राष्ट्रीय कार्यालय में जेपी नड्डा चुने गए पार्टी के अध्यक्ष

0
495

भारतीय जनता पार्टी को अमित शाह के बाद नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पार्टी के 11वें अध्यक्ष की कुर्सी संभाली। पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी राधामोहन सिंह ने जेपी नड्डा के अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। जेपी नड्डा BJP के 11वें अध्यक्ष बनेंगे और इस पद पर तीन साल तक विराजमान रहेंगे। नड्डा से पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी अमित शाह के पास थी। लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यकाल पिछले साल खत्म हो गया था।

अगर जे पी नड्डा (JP Nadda) की बात करें तो उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफी करीबी माना जाता है। मोदी जब हिमाचल के प्रभारी हुआ करते थे तब से दोनों के बीच अच्छे समीकरण रहे हैं। जेपी नड्डा हिमांचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद भी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालने से पहले अपने राजनीतिक करियर में जेपी नड्डा जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, केरल, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के प्रभारी और चुनाव प्रभारी रह चुके हैं। हालांकि इस बार उनकी काफी बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। दिल्ली के बाद बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु समेत कई बड़े राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं, जो उनके लिए बड़ी चुनौती होंगे।

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here