12 साल बाद मुस्लिम दंपत्ति ने की घर वापसी, इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म को अपनाया

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक मुस्लिम दंपति व उसके 4 बच्चों ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपना लिया है। दंपति ने बकायदा शामली कलेक्ट्रेट पहुँच कर अधिकारियों को बताया कि वे अब राशिद से विकास व मंजू बानो से संजू के रूप में नाम परिवर्तित करते हुए हिंदू धर्म में लौट आए हैं।

0
573
चित्र साभार: News18

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक मुस्लिम दंपत्ति ने अपने चार बच्चों के साथ अपने धर्म में घर वापसी की है। दंपत्ति ने शामली कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों को बताया कि वे अब राशिद से विकास मंजू बानो से संजू के रूप में अपना नाम परिवर्तित कर पुनः हिंदू धर्म लौट आए हैं। दंपति का कहना है कि 12 साल पहले उनके माता-पिता ने इस्लाम अपना लिया था, लेकिन वह अब मुस्लिम धर्म में नहीं रहना चाहते हैं इसलिए हिंदू धर्म अपना रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार शामली जिले के कांधला कस्बे के राजयादगान मोहल्ले में रहने वाले राशिद पुत्र समर व मंजू बानो पत्नी राशिद बुधवार को शामली तहसील पहुँचे। यहाँ दोनों ने खुद को पति पत्नी बताते हुए एक अधिकारियों को एक शपथ पत्र सौंपा। राशिद ने बताया कि 12 साल पहले उसके माता-पिता ने इस्लाम अपना लिया था, लेकिन वह मुस्लिम नहीं बना रहना चाहता, इसलिए उसने अपना नाम राशिद से बदलकर विकास रख लिया है। राशिद उर्फ विकास ने बताया कि उसकी पत्नी मंजू देवी व उसके चारों बच्चों ने हिंदू धर्म में वापसी कर ली है।

राशिद ने कहा कि जब उसके माता-पिता ने धर्म परिवर्तन किया था तो उसे समझ नहीं थी, लेकिन अब वह अपनी गलती को सुधार कर हिंदू धर्म में वापसी कर रहा है। राशिद उर्फ विकास ने कहा कि वह इस मामले को लेकर शामली के एसडीएम से भी मिले थे, लेकिन उन्होंने कहा कि इस मामले को अदालत में ले जाना पड़ेगा। राशिद ने कहा कि उसके ऊपर किसी का दबाव नहीं है और वह अपनी मर्जी से इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म में दाखिल होना चाहता है। वहीं, राशिद की पत्नी मंजू ने कहा कि जब उसकी शादी हुई थी तब वे सब हिंदू थे, लेकिन बाद में उनके सास-ससुर ने इस्लाम अपना लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here