नहीं रहीं बालिका वधू शो की “दादीसा”, कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ निधन

कलर्स पर आने वाले धारावाहिक बालिका वधू से दुनिया भर में मशहूर हुई दादी सा उर्फ़ सुरेखा सिकरी का आज निधन हो गया है। कहा जा रहा है कि उनके निधन का कारण कार्डियक अरेस्ट है।

0
7097

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के निधन ने फिल्म जगत के लोगों को चाहने वाली जनता को हिला कर रख दिया है। लोग अभी दिलीप साहब के गम से उभरे ही नहीं है, एक और बुरी खबर बॉलीवुड इंडस्ट्री से आ चुकी है। कलर्स चैनल पर आने वाले धारावाहिक बालिका वधू में दादीसा का किरदार निभाने वाली सुरेखा सिकरी का निधन आज हो गया है। इस बात की पुष्टि एक्ट्रेस के मैनेजर ने की है। सुरेखा पिछले लंबे समय से बीमारी थीं। उन्हें पिछले साल भी ब्रेन स्ट्रोक हुआ था जिसके बाद से अब तक उनका स्वास्थ ठीक नहीं हो पाया था।

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मैनेजर ने बताया, ‘तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं सुरेखा सिकरी का निधन आज सुबह हुआ है। उनकी उम्र 75 साल थी। जब से सुरेखा को दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक हुआ था उसके बाद से वो स्वास्थ संबंधी परेशानियों से जूझ रही थीं। उनके परिवार के सभी सदस्य इस वक्त उनके पास मौजूद हैं। परिवार ने इस वक्त प्राइवेसी मांगी है।’

आपको बता दें कि किस सुरेखा का जन्म दिल्ली में हुआ था लेकिन उनका बचपन उत्तर प्रदेश के अल्मोड़ा तथा उत्तराखंड के नैनीताल में गुजरा था। अभिनेत्री ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की थी और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग भी सीखी थी। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 1978 में फिल्म ‘किस्सा कुर्सी का’ से की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई फिल्मों और हिट सीरियल्स में काम किया। सुरेखा ने फेमस सीरियल ‘बालिका वधु’ में दादी का रोल निभाया था ये किरदार लोगों के बीच इतना फेमस हुआ कि सुरेखा को लोग ‘दादी सा’ के नाम से पहचानने लगे। आज तक लोग उन्हें दादी सा कहकर ही पुकारते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here