समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, पुलिस ने शुरू की जांच

समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के साथ-साथ पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा दिए हैं।

0
576

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे हैं।जैसे ही यह मामला पुलिस की नजरों में आया वैसे ही इस मामले की जांच शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक किसी भी व्यक्ति पर मुकदमा नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही पुलिस कार्रवाई कर सकती है। हिंदुस्तान में छपी रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी द्वारा गुरुवार को प्रदेश की सभी तहसीलों पर विरोध प्रदर्शन किया गया था। आगरा में भी सपा की महानगर इकाई ने प्रदर्शन आयोजित किया था। तहसील पहुंचने से पार्टी कार्यकर्ताओं ने पहले सांकेतिक जुलूस निकाला था। इसी दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का मामला सामने आया।

इस जुलूस में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। लेकिन इन्हीं नारों के बीच से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा भी बुलंद होता हुआ सुनाई दिया। इसका 38 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भीड़ के साथ समाजवादी पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी भी नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी और नेताओं पर आरोपों का दौर शुरू हो गया। हालांकि वीडियो में यह साफ नहीं हो रहा है कि किस व्यक्ति ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं। इसमें युवक खुद को बेकसूर बताते हुए कह रहा है कि उसने जुलूस के दौरान नारे नहीं लगाए। वो देश के खिलाफ नारे कैसे लगा सकता है। सपा के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने कहा, ‘हमने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि वीडियो की निष्पक्षता से जांच करके दोषियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्यवाही करें।’ वहीं दूसरी तरफ एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रसाद ने कहा, ‘सपा के जुलूस के दौरान एक आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है। इसकी जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा, कार्यवाही की जाएगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here