उत्तर प्रदेश में शनिवार को 825 में से 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए मतदान के नतीजे सामने आ चुके हैं। प्रदेश में 334 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध चुने गए हैं वहीं 825 में से 651 सीटों का रिजल्ट भी सामने आ गया है। 825 में से भारतीय जनता पार्टी ने 549 सीटों पर अपने प्रत्याशी जीता दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी को केवल 73 सीटों पर विजय मिली है। और 98 सीटें अन्य के खाते में गई हैं। इस चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी अपनी स्थिति को नहीं सुधार पाई। कांग्रेस को इस चुनाव में महज 3 सीटें मिली हैं। उत्तर प्रदेश ब्लाक प्रमुख के चुनाव में राजधानी लखनऊ की 8 सीटों में से 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजयी हुए। वहीं चिनहट सीट पर एक निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। एटा की तीन ब्लॉक प्रमुख सीटों के चुनाव में दो सीट पर एसपी जीती जब कि एक सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है।
आपको बता दें लखीमपुर खीरी जिले के सभी 15 ब्लॉकों के परिणाम भी सामने आ चुके हैं। लखीमपुर खीरी जिले में 15 में से 11 उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के विजयी रहे, एक सीट पर निर्दलीय ने जीत हासिल की तथा 3 सीटें समाजवादी पार्टी के खाते में चली गई। बाराबंकी जिले के कुल 15 ब्लॉकों में से बीजेपी के पाले में 9 सीटें गईं। वहीं 4 सीट पर एसपी और 2 सीट पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है। उन्नाव के 16 ब्लॉक में से 9 पर बीजेपी मे जीत हासिल की है। 4 सीटों पर एसपी और 3 सीटों पर निर्दलीय ने कब्जा किया है। फ़तेहपुर जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी को बड़ी विजय मिली है। कुल ब्लॉकों में से 12 में बीजेपी के उम्मीदवार जीते वहीं, मुश्किल से एक सीट समाजवादी पार्टी जीत पाई है।
मुरादाबाद और संभल में BJP ने मारी बाजी
मुरादाबाद में 8 ब्लॉक प्रमुख सीट में 6 पर बीजेपी का कब्जा हुआ है वहीं एक सीट समाजवादी पार्टी को मिली तो एक निर्दलीय के खाते में गई। आपको बता दें कि संभल जिले के 8 ब्लॉक में 4 ब्लॉक पर बीजेपी, 3 ब्लॉक पर समाजवादी पार्टी और एक ब्लॉक पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए।