उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रतिदिन किसी न किसी राजनेता के नए-नए बयान सामने आते हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा के दौरान यह कहा था कि हम योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनने नहीं देंगे। ओवैसी के बयान पर अब सीएम योगी की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी हमारे देश के बड़े नेता हैं, लेकिन वह भूल रहे हैं कि यूपी के अंदर वह बीजेपी को चैलेंज नहीं कर सकते क्यों कि भाजपा यहां अपने मूल्यों और मुद्दों के साथ चुनाव लड़ती है। अगर ओवैसी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी को चुनौती दी है तो बीजेपी के कार्यकर्ता उनकी चुनौती को स्वीकारते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि 2022 विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाएगी।
आपको बता दें कुछ समय पहले ही AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा था कि वे लोग ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एवं छोटी पार्टियों के गठबंधन भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ मिलकर यूपी में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा को मिली बड़ी विजय
यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी ने 75 में से 67 सीटों पर कब्जा कर लिया है। वहीं समाजवादी पार्टी के हिस्से में महज 5 सीटें आई हैं। अन्य को 3 सीटों पर जीत हासिल हुई है। बुंदेलखंड की सभी सीटों पर बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है। इन चुनावी नतीजों ने निश्चित रूप से विपक्षी दलों की बेचैनी को बढ़ा दिया है।