पिता के जन्मदिन के अवसर पर, तेजप्रताप पूर्व मुख्यमंत्री मांझी से मिलने उनके आवास पहुंचे

लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर उनके बेटे तेजप्रताप, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी से मिलने उनके आवास पहुंचे।

0
555

आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का 74 वाँ जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके बेटे तेजप्रताप यादव “हिंदुस्तान आवाम मोर्चा” के सुप्रीमो जीतनराम मांझी से मिलने उनके सरकारी आवास पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच बातचीत बंद कमरे में लगभग 35 मिनट चली। जिसके बाद चर्चा शुरू हो गई है कि इन दोनों के बीच मुलाकात की वजह क्या होगी।

दोनों नेताओं के बीच किस विषय पर चर्चा हुई है, अभी इसकी कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। ऐसी संभावना जताई जा रही है इस मुलाकात के बाद दोनों नेता इस संबंध में कुछ जानकारी देंगे। हालांकि जब तक कोई औपचारिक बयान नहीं आता तब तक कुछ भी कहा नहीं जा सकता। लेकिन वहीं पत्रकारों से बात करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि आज राजद सुप्रीमो लालू यादव का जन्मदिन है। मैंने उन्हें ट्वीट के बाद फोन पर भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि तेजप्रताप से मुलाकात में किसी तरह की राजनीतिक बातें नहीं हुई हैं। राजनीति के अलावा भी बातें होनी चाहिए। और वही तेजप्रताप ने भी कहा कि इस मुलाकात को राजनीतिक रूप से ना देखे, मैं केवल हाल-खबर लेने मांझी जी के आवास आया था।

बता दें कि शुक्रवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। और इसी खुशी में पटना कार्यालय में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया है। हालांकि जब से चारा घोटाले मामले में लालू प्रसाद यादव को जमानत मिली है, तब से वो लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। इसके अलावा लालू प्रसाद यादव को लेकर लगातार इस बात की चर्चा है कि वो पटना वापस कब आएंगे। हालांकि मौजूदा समय में वो दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर रह रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here