भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा का अरविंद केजरीवाल पर हमला, कहा- इस ड्रामे को बंद कीजिए

0
565
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

दिल्ली का राजनीतिक माहौल एक बार फिर गर्माता जा रहा है। घर घर राशन योजना को लेकर दिल्ली और केंद्र सरकार आमने सामने आ गयी है। इस योजना पर रोक लगने के बाद दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सरकार पर जमकर निशाना साधा था। जिसके बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार किया है। संबित पात्रा का कहना है कि दिल्ली में जरूरतमंदों तक राशन नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजनाओं के तहत पहुंचाया जा रहा है जबकि अरविंद केजरीवाल राशन वितरण पर भी राजनीति कर रहें है। दिल्ली में बड़ा घोटाला होते बचा है।

संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत मई और 5 जून तक दिल्ली को तय कोटे से अधिक 72,782 मीट्रिक टन अनाज भेजा गया है। दिल्ली अभी तक करीब 53,000 मीट्रिक टन अनाज ही उठा पाई है और इसका मात्र 68 प्रतिशत ही जनता को बांट पाए है। नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के अंतर्गत गेहूं पर अरविदं केजरीवाल मात्र 2 रुपये प्रति किलो देते हैं और केंद्र सरकार 23.7 रुपये प्रति किलो देती है। चावल केजरीवाल मात्र 3 रुपये प्रति किलो देते हैं और केंद्र सरकार 33.79 रुपये प्रति किलो देते ही।’

दिल्ली सरकार के ABCDE फॉर्मूलेपर भी संबित पात्रा ने तंज कसते हुए कहा ‘अरविंद केजरीवाल के काम करने के तरीका का A,B,C,D हम आपको बताते हैं। A-Advertisement, B-Blame C-Credit D-Drama E-Excuse F-Failure है। उन्होंने कहा कि इस ड्रामे को बंद कीजिए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here