बॉलीवुड इंडस्ट्री में यौन शोषण का मामला सामने आना कोई नई बात नहीं है। इसी बीच बॉलीवुड की टॉप मॉडल और सॉन्ग राइटर ने प्रोड्यूसर जैकी भगनानी समेत अन्य आठ बड़े नामचीन हस्तियों पर यौन शोषण और मारपीट का मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि उसके साथ 11 लोगों ने गलत व्यवहार किया है। परंतु पुलिस ने 9 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मॉडल ने 18 मई को अपने बयान दर्ज कराए हैं और आरोप लगाया है कि यौन शोषण की घटनाएं 2013-2019 के बीच हुई हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता मॉडल ने अपने शिकायत में जैकी भगनानी, कृष्ण कुमार, मशहूर फोटोग्राफर कोल्टन जूलियन, क्वॉन एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर रहे अनिर्बान ब्लाह, एएचए के सीईओ अजित ठाकुर, जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत, प्रड्यूसर विष्णु इंदुरी, शील गुप्ता और गुरजोत सिंह के नाम शामिल हैं। बता दें इससे पहले पीड़िता मॉडल ने अप्रैल महीने में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने साथ हुए घटना का खुलासा करते हुए बताया था कि उसके साथ साल 2013 और 2017 के बीच में यौन शोषण कई लोगों ने किया है। उसने थाने में 11 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। परंतु पुलिस ने सिर्फ 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, क्योंकि पुलिस मुंबई से बाहर हुई घटनाओ की शिकायत दर्ज नहीं करती है।
हम आपको बता दें पीड़िता ने जिन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनमें से दो के ऊपर पहले भी यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं। हालांकि महिला के बयान के अनुसार उसके साथ अलग समय पर अलग-अलग लोगों ने गलत व्यवहार किया था, लेकिन टी सीरीज के कृष्ण कुमार ने अपने बयान में बताया है कि महिला उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है। उन्हें पिछले 1 साल से ब्लैकमेल किया जा रहा है। परंतु उनके पास भी पीड़िता के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, जिससे साफ हो जाएगा कि उन्होंने किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया था और कुछ महिलाएं गलत तरीके से कैसे फायदा उठाने की कोशिश करती हैं। बहरहाल यह मामला अब सुर्खियों का कारण बन गया है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई हैं।