काफी समय से भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी पार्टियों के बीच वैक्सीन को लेकर विवाद चला रहा है। आज भाजपा सरकार 2.0 की दूसरी वर्षगांठ है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “विपक्ष ने मोदी वैक्सीन बताते हुए सवाल उठाए और सरकार का मनोबल तोड़ने की कोशिश की। लेकिन अब वे वैक्सीन के लिए चिल्ला रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि दो कंपनियों से अब तक 13 कंपनियों को कोरोना रोधी वैक्सीन बनाने की अनुमति दी जा चुकी है। जल्द ही 19 कंपनियां ऐसा करेंगी। महीने में 1.3 करोड़ वैक्सीन बनाने वाली भारत बायोटेक अक्टूबर तक 10 करोड़ वैक्सीन हर महीने बनाना शुरू कर देगी। मालूम हो कि भारत बायोटेक कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में देसी वैक्सीन कोवैक्सिन का निर्माण कर रही है।
भाजपा अध्यक्ष ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। नड्डा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, “बीजेपी कार्यकर्ता कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच राहत कार्य कर रहे हैं, जबकि विपक्षी दल पृथक-वास में चले गए हैं। सभी बीजेपी सांसद, मंत्री और विधायक सरकार के सात साल पूरे होने के अवसर पर कम से कम दो गांवों में लोगों की सेवा करेंगे।”
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग साधक होते हैं और कुछ लोग बाधक होते हैं। साधक का काम है साधना करना और हमें पता है कि बाधा पहुंचाने वाले भी हमेशा मिलेंगे, लेकिन हमें अपने रास्ते से डिगना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशवासियों ने चुनौतियों का डटकर सामना किया। उनके मार्गदर्शन में भारत का आत्मविश्वास जागा, आत्मनिर्भर भारत की राह बनी है और देश के गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित व वंचित को पहली बार यह अहसास हुआ है कि केंद्र में उनकी अपनी सरकार है।