कांग्रेस पार्टी लगातार भारत सरकार को देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों और संक्रमण से हो रही मौतों के कारण घेर रही है। कुछ समय पहले कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने देश में संक्रमण से हो रही मौतों से संबंधित द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर साझा की थी। राहुल गांधी के इस ट्वीट पर नाराज होते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राहुल गांधी के ट्वीट के रिप्लाई में कहा, “लाशों पर राजनीति, कांग्रेस स्टाइल! पेड़ों पर से गिद्ध भले ही लुप्त हो रहे हों, लेकिन लगता है उनकी ऊर्जा धरती के गिद्धों में समाहित हो रही है। राहुल गांधी जी को दिल्ली से अधिक न्यूयॉर्क पर भरोसा है। लाशों पर राजनीति करना कोई धरती के गिद्धों से सीखे।”
लाशों पर राजनीति, @INCIndia स्टाइल !
पेड़ों पर से गिद्ध भले ही लुप्त हो रहे हों, लेकिन लगता है उनकी ऊर्जा धरती के गिद्धों में समाहित हो रही है।@RahulGandhi जी को #Delhi से अधिक #NewYork पर भरोसा है।
लाशों पर राजनीति करना कोई धरती के गिद्धों से सीखे।@PMOIndia @BJP4India https://t.co/29D0yWU5wS
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) May 26, 2021
दरअसल, राहुल गांधी ने ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया था कि “नंबर झूठ नहीं बोलते। भारत सरकार बोलती है।” विदेशी अखबार की इस खबर में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार के कोरोना संबंधित आंकड़ों और असलियत में बहुत अंतर है। कुछ दिनों पहले ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने टूलकिट को लेकर बड़ा खुलासा किया था। इस टूल किट में ये लिखा हुआ था कि किस तरह से भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सरकार को बदनाम करना है।हालांकि इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा संबित पात्रा और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।