दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा (parvesh verma) ने दिल्ली में सरकारी ज़मीन पर बनी मस्जिदों को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। एक हिंदी न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक प्रवेश वर्मा ने कहा है कि दिल्ली की सरकारी जमीनों पर बनी अवैध मस्जिदों का जल्द ही तोड़ दिया जाएगा। प्रवेश वर्मा ने ये मुद्दा लोकसभा के चुनावों में भी उठाया था। तभी से इस मामले को लेकर वह लगातार चिट्ठियां भी लिख रहे हैं। प्रवेश वर्मा ने इस मामले को लेकर एक तरह से केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। हाल ही में प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 5 साल बहाना बनाया की केंद्र सरकार काम नही करने देती है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 500 स्कूलों की बजाय सिर्फ 35 स्कूल ही बनवाए हैं।
प्रवेश वर्मा (parvesh verma) ने दिल्ली सरकार पर प्रदूषण बढ़ाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए कोई उपाय नहीं किये। हाईवे बनने से प्रदूषण में कमी आई। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे 90,000 करोड़ का बनाया गया। एशिया का सबसे बड़ा एक्सपो सेंटर केंद्र सरकार बनाने की तैयारी कर रही है।
Image Source: Wikipedia