भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान पहले से ही कंगाली की मार झेल रहा है। दुनिया के सभी देशों के सामने पाकिस्तान भीख मांग रहा है, लेकिन आज दुनिया के बहुत सारे देश पाकिस्तान के साथ रिश्ता भी रखना नहीं चाहते। 2014 में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के बाद पाकिस्तान के खिलाफ जिस प्रकार की कार्रवाई की गई उससे पाकिस्तान को बहुत तगड़ा झटका लगा है। कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद पाकिस्तानी आतंकवादियों को मिलने वाला फंड और आतंकी गतिविधियों पर काफी लगाम लगी है। लेकिन पाकिस्तान अपनी कंगाल आवाम की चिंता किए बिना प्रत्येक चीज पर मूल्य बढ़ाए जा रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी टीवी चैनलों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान सरकार ने बिजली की दर 1.72 पर यूनिट बढ़ा दी है। इस फैसले पर शुक्रवार को कैबिनेट ने भी मुहर लगा दी है। पाकिस्तानी कैबिनेट ने वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 82 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि को मंजूरी दी है।