2014 से लेकर 2019 तक कांग्रेस किस प्रकार दोनों लोकसभा चुनावों में परास्त हुई इसकी गवाही लोकसभा चुनावों के आंकड़े देते हैं? इसके अलावा अभी हाल ही में हुए चुनावों में कांग्रेस पार्टी का जो हाल हुआ वह भी आप सभी के सामने हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस पार्टी भविष्य में कभी दोबारा पुनर्जीवित हो पाएगी या फिर कांग्रेस का पतन जारी रहेगा? कांग्रेस पार्टी की दिशा और दशा को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने पीटीआई भाषा को एक इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, ”मैंने पश्चिम बंगाल और असम से एक चीज सीखी है: आपको यह कभी भी स्वीकार नहीं करना चाहिए कि आप आप बहुत छोटे हैं, कमजोर हैं और किसी क्षेत्र या राज्य में कुछ बड़ा नहीं कर सकते।”
खुर्शीद ने यह भी कहा, ”मेरा मानना है कि भाजपा ने उन जगहों पर भी ऐसा (बड़ा सोचने की रणनीति) किया है जहां उनका कोई अस्तित्व ही नहीं था। उन्होंने उन स्थानों पर भ्री ऐसा करने का प्रयास किया जहां आज भी उनका कोई अस्तित्व नहीं है।” पूर्व मंत्री का कहना है कि कांग्रेस पार्टी को यह निराशावादी दृष्टिकोण नहीं अपनाना चाहिए कि कांग्रेस अब कमजोर हो चुकी है, वह अपनी जमीन खो चुकी है और अब इसे वापस नहीं पाया जा सकता। मुझे लगता है कि प्रतिबद्धता और विश्वास के साथ ही हम यह कर सकते हैं और हमें करना भी चाहिए।