आज़म खान की बिगड़ती तबीयत को लेकर रामगोपाल यादव ने योगी सरकार को दीं बद्दुआएं, लोगों ने लगा दी प्रोफेसर साहब की क्लास

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान की बिगड़ती तबीयत को लेकर रामगोपाल यादव ने योगी आदित्यनाथ को जब ट्विटर पर बद्दुआएं दी तो लोग प्रोफेसर साहब के इस व्यवहार से नाराज हो गए। गुस्से में आकर लोगों ने प्रोफेसर साहब को ही ट्रोल कर दिया।

0
575

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की तबीयत ज्यादा खराब हो गई जिसके कारण उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।इस समय उन्हें कोविड ICU में भर्ती किया गया है और उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया है। इसी कारण समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव योगी आदित्यनाथ काफी नाराज चल रहे हैं। प्रोफेसर साहब की नाराजगी इतनी ज्यादा है कि उन्होंने ट्विटर पर योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार को खूब बद्दुआएं दे डाली। रामगोपाल यादव ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा,” यूपी में निकृष्टतम शासकों का राज्य है। जिस तरह से आज़म साहब को अकारण जेल में रखकर इलाज तक की अनुमति नहीं दी गयी वह नीचता की पराकाष्ठा है। ऐसे लोग नरक गामी होंगे ये मेरे जैसे लाखों लोगों की बद दुआएँ हैं।”

लेकिन प्रोफ़ेसर साहब को यह नहीं पता था कि उनका यह व्यवहार उन्हीं के लिए मुसीबतें खड़ी कर देगा। जैसे ही लोगों ने प्रोफेसर साहब का यह व्यवहार देखा उन्होंने रामगोपाल यादव को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया उनके ट्विटर पर कमेंट करना शुरू कर दिया।

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, “जीन लोगों ने हिन्दुओं को पैर पे गोली चलाने के बजाय जान बूझकर सीने पे गोली चलाने के आदेश दिया था वो खुद बद्दुआ के लायक है बद्दुआ देने के नहीं!”

एक और यूजर प्रोफेसर साहब से नाराज नजर आए। उन्होंने भी ट्विटर पर लिखा, “इसका मतलब न्याय प्रणाली भी निकिस्ट है। इसमें सरकार का कोई सरोकार नही है प्रोफेसर साहब। इस तरह के वाक्य प्रोफेसर शब्द की तौहीन करते हैं। कृपया आपनी इज़्ज़त मत कीजिये लेकिन गरिमामयी शब्द प्रोफेसर का इज़्ज़त बचा के रखिये।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here