संक्रमण काल में लगातार देशवासियों को बचाने का काम किया जा रहा है। ऑक्सीजन की व्यवस्था करके लोगों को मौत के मुंह में जाने से रोका जा रहा है। लेकिन इतना सब होने के बावजूद भी राजनीतिक पार्टियां इस पर राजनीति करने का प्रयास कर रही हैं। कपिल सिब्बल ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘स्टैंड टुगेदर इंडिया, यह एक साथ खड़े होने का समय है यह आलोचना करने का समय नहीं है। कौन सही है और कौन गलत- इस लड़ाई को बाद में भी जीता जा सकता है।’
आपको बता दें कांग्रेस की ओर से भाजपा की सरकार पर यह आरोप लगाया गया है कि कोरोना संक्रमण काल में केंद्र सरकार ने अच्छा कार्य नहीं किया। साथ ही पार्टी ने केंद्र पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य विपक्षी दलों की सलाह पर ध्यान ना देना का भी आरोप लगाया है। मंगलवार को कांग्रेस ने भाजपा पर घमंडी होने का आरोप लगाया जिसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने कहा कि मुद्दे उठाना और महामारी को लेकर केंद्र को सलाह देना विपक्षी दलों का कर्तव्य है।