देश की राजधानी दिल्ली से अब धीरे-धीरे ऑक्सीजन की समस्या समाप्त हो रही है। लेकिन लगता है अब वैक्सीनेशन की समस्या दिल्ली वासियों को झेलनी होगी। देश की राजधानी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने यह दावा किया कि हमने जब भारत बायोटेक से अतिरिक्त वैक्सीन मांगी तो भारत बायोटेक ने वैक्सीन देने से इनकार कर दिया।ऐसे में 100 वैक्सीन सेंटर खुद-ब-खुद बंद हो गये।
मनीष सिसोदिया का कहना है कि केंद्र सरकार को वैक्सीन का निर्यात समाप्त कर देना चाहिए। देश की दोनों वैक्सीन निर्माता कंपनियों का फार्मूला अन्य कंपनियों से शेयर होना चाहिए। जिससे बड़े पैमाने पर वैक्सीन का उत्पादन हो। मनीष सिसोदिया ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भारत बायोटेक ने केंद्र सरकार के आदेश पर दिल्ली को वैक्सीन देने से इनकार कर दिया है। विदेशों को 6.6 करोड़ वैक्सीन एक्सपोर्ट कर दी गई है लेकिन दिल्ली के लिए 67 लाख कोवैक्सीन उपलब्ध नहीं है!