देश में बढ़ते हुए संक्रमण के बीच विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इसके अलावा उन्होंने अपने पत्र में केंद्र सरकार से एक सर्वदलीय मीटिंग बुलाने की और संसद की स्थाई समितियों की वर्चुअली बैठक बुलाने की भी मांग की है। खड़गे ने मोदी सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि देश के सभी नागरिकों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बजय में आवंटित 35000 करोड़ रुपए का उपयोग किया जाए। इसके साथ-साथ वैक्सीन का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए भी अनिवार्य लाइसेंस का फायदा उठाया जाए।
मलिकार्जुन ने दिए पीएम मोदी को यह सुझाव
- आम बजट में कोरोना वायरस महामारी के लिए आवंटित 35000 करोड़ रुपए का इस्तेमाल करके लोगों को फ्री में वैक्सीन की दी जाए।
- महामारी पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए और संसद की स्थायी कमेटियों की भी वर्चुअली बैठक हो।
- वैक्सीन के प्रोडक्शन बढ़ाने को लेकर अनिवार्य लाइसेंसिंग में छूट के साथ-साथ जीवनरक्षक दवाओं, मेडिकल सामग्री और वैक्सीन पर से जीएसटी हटाई जानी चाहिए।
- मनरेगा के तहत रोजगार को बढ़ाकर 200 दिन किया जाए। जिससे छोटे-छोटे गांव और कस्बों में रहने वाले लोगों का जीवन आसान हो पाए।
- विदेशों से आने वाली मेडिकल सहायता को जल्द से जल्द राज्यों को मुहैया कराया जाए।
- कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार अपनी सामूहिक ताकत का फायदा उठाए। कोरोना जैसी महामारी से प्रधानमंत्री कार्यालय अकेले नहीं निपट सकता है। सभी संसाधनों का उपयोग सामूहिक तौर पर किया जाए।