कोरोना संक्रमण के इस कठिन समय में जहां लोगों को अपना जीवन बचाना मुश्किल हो रहा है। लोग अपने और अपने परिवार की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। उस समय में भी लोग कालाबाजारी कर रहे हैं और दूसरे लोगों की जिंदगी को बर्बाद करने की साजिश रच रहे हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो रही है तो कुछ लोग अपने घरों पर ऑक्सीजन के कंस्ट्रेटर इकट्ठे कर रहे हैं। पुलिस ने शुक्रवार को साथ दिल्ली के दो बड़े रेस्टोरेंट्स में छापेमारी कर 105 और ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बरामद किए हैं। डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गुरुवार को लोधी कॉलोनी थाना पुलिस 419 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर को जब्त करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया था।
Y'day, 429 oxygen concentrators were seized & 4 persons arrested. During probe, the 4 arrested persons revealed that O2 concentrators are stored at few restaurants in Khan Market. During a raid, 9 more O2 concentrators were recovered from Town Hall & 96 from Khan Chacha:DCP South pic.twitter.com/Z0H9gzG8Oc
— ANI (@ANI) May 7, 2021
जांच के दौरान इन आरोपियों ने खुलासा किया कि खान मार्केट के कुछ रेस्टोरेंट्स में और ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर रखे हुए हैं। इसी आधार पर शुक्रवार को एक और छापेमारी की गई जिस दौरान टाउन हॉल रेस्टोरेंट से 9 और खान चाचा रेस्टोरेंट से 96 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बरामद किए गए हैं। डीसीपी ने बताया कि इन दो दिनों में अब तक कुल 524 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बरामद हुई है। यह कंसेंट्रेटर 71,000 रुपये में बेचा जा रहा था। नवनीत और एक अन्य व्यक्ति इन रेस्टोरेंट्स के मालिक हैं। हालांकि नवनीत सिंह पुलिस के डर से फरार हो चुका है। लेकिन पुलिस का कहना है कि हम इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और जो लोग भी इसमें दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH Delhi Police seizes 96 oxygen concentrators from Khan Chacha restaurant in Khan Market
(Source: Delhi Police) pic.twitter.com/odWPtvQJrz
— ANI (@ANI) May 7, 2021