पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की अप्रत्याशित जीत और भारतीय जनता पार्टी की करारी शिकस्त के बाद अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता तथागत रॉय ने अपनी पार्टी के ही कुछ नेताओं पर निशाना साध दिया है। उनका कहना है कि पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय दिलीप घोष अरविंद मेनन और शिव प्रकाश जैसे नेताओं ने टीएमसी से आए हुए लोगों को टिकट दिया जिससे धरातल पर काम करने वाले स्वयंसेवकों और जमीनी कार्यकर्ताओं का अपमान हुआ, जो 1980 के दशक से ही अथक मेहनत पार्टी के लिए करते रहे हैं। आज उन्हीं लोगों को तृणमूल के कार्यकर्ताओं के हमले झेलने पड़ रहे हैं।
सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और अरविंद को राज्य में चुनाव के प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके अलावा बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को प्रभारी के तौर पर काम सौंपा गया था। भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार यह दावा किया जा रहा था कि हमारा दल पश्चिम बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीतेगा जबकि चीटिंग केवल 77 सीटें।
Kailash-Dilip-Shiv-Arvind (KDSA) foursome have dragged the names of our respected Prime Minister and Home Minister through mud and have sullied the name of the biggest political party in the world. Sitting atop Agarwal Bhavan of Hastings (W Bengal BJP’s election headquarters)
— Tathagata Roy (@tathagata2) May 6, 2021
मेघायल और त्रिपुरा के गवर्नर रहे तथागत रॉय ने एक ट्वीट किया, ‘कैलाश-दिलीप-शिव अरविंद ने हमारे सम्मानित पीएम और होम मिनिस्टर अमित शाह की छवि खराब की है। उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का नाम खराब किया है।’ इस तरह से उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय पर निशाना साधा है, जो बंगाल के प्रभारी थे।