बंगाल में केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हुआ हमला, मुरलीधरन ने लगाये टीएमसी कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से लगातार बंगाल में राजनीतिक हिंसा जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि पश्चिम मिदनापुर में केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है। उन्होंने टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है।

0
389
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा चरम पर पहुंच चुकी है। सत्ता अहंकार में डूबी हुई तृणमूल कांग्रेस लगातार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को क्षति पहुंचा रही है। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी न्याय मांगने के लिए धरना दे रही है। पूरे मामले की जांच करने हेतु केंद्र सरकार ने 4 सदस्य कमेटी का गठन कर दिया है जो बंगाल पहुंच चुकी है। इसी बीच यह खबर आ रही है कि पश्चिम मिदनापुर में केंद्रीय मंत्री भी मुरलीधरन के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है। इस हमले का आरोप केंद्रीय मंत्री ने पीएम के कार्यकर्ताओं पर लगाया है। उन्होंने टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है। मंत्री ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘टीएमसी के गुंडों ने पश्चिम मिदनापुर में मेरे काफिले पर हमला किया, खिड़कियों को तोड़ा, निजी कर्मचारियों पर हमला किया। मैं मेरी यात्रा को कम कर रहा हूं।’

इसस पहले गवर्नर जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया, ‘ममता बनर्जी, कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस से मसले को उठाने के बाद भी राज्य में चुनाव के बाद जारी हिंसा थम नहीं रही है। इस तरह की हिंसा लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। राज्य में कानून और व्यवस्था के हालात इस तरह से बिगड़ने को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। राज्य में ऐसे हालात जारी नहीं रह सकते।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here