सुलेमानी के जनाज़े में भगदड़ मचने से 56 की मौत

0
1050

तेहरान | अमेरिका द्वारा मारे गए ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमनी (Qasem Soleimani) के जनाजे में भगदड़ मच गयी। जिसमें 56 लोगों की मौत होने के साथ ही 210 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इस दुर्घटना के चलते सुलेमानी को सुपुर्द-ए-खाक नहीं किया गया।

सुलेमानी (Qasem Soleimani) के गृहनगर करमान में निकाले जा रहे उनके जनाज़े में शामिल होने के लिए लाखों लोग एकत्रित हुए थे। इसी बीच वहाँ भगदड़ मच गई जिस वज़ह से बड़ी संख्या में बच्चे समेत अन्य लोग ज़मीन पर गिर पड़े और कुचल दिए गए। ईरान के सरकारी टीवी पर वहाँ के इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज के प्रमुख कोलिवंद ने कहा कि, “जनाज़े के दौरान भगदड़ से कुछ लोगों की मौत हो गयी है, और काफ़ी लोग घायल भी हो गए हैं।”

इससे पहले सोमवार को ईरान की राजधानी तेहरान में निकाले गए सुलेमानी के जनाज़े में तक़रीबन 10 लाख लोग शामिल हुए थे। आपको बता दें कि इस शव यात्रा में ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई से लेकर वहां की आम जनता तक, हर कोई फूट-फूट कर रो पड़ा।

तेहरान के बाद अगले दिन यानी कि मंगलवार को सुलेमानी का जनाज़ा उनके ग्रहनगर करमान में निकाला जा रहा था। जहाँ पर ये हादसा हुआ। इस हादसे की वज़ह से सुलेमानी को दफ़नाने में भी देरी हुई।

Image Source: Wikipedia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here