आकाश चोपड़ा ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहले मैच में कौन हो होगा विजयी

क्रिकेट प्रेमियों का त्यौहार दोबारा वापस आ चुका है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में 9 अप्रैल (शुक्रवार) को चेन्नई के एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

0
421

क्रिकेट प्रेमियों का सबसे बड़ा त्यौहार इंडियन प्रीमियर लीग वापस आ चुकी है। आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के 14 वें सीजन का पहला मैच खेला जाएगा।ग्लेन मैक्सवेल और काइल जैमीसन जैसे खिलाड़ियों के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम मजबूत हो चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा की टीम में अनुभवी और साहसी क्रिकेटर मौजूद हैं। इसीलिए यह माना जा रहा है कि अब इन दोनों टीमों में जबरदस्त मुकाबला हो सकता है। इसी दौरान भारत के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टूर्नामेंट के पहले मैच के नतीजे को लेकर भविष्यवाणी की है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बताया कि उनको लगता है कि पहले मैच में रोहित शर्मा की पलटन विराट कोहली की सेना पर भारी पड़ेगी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि इस मैच में सूर्यकुमार यादव और रोहित मिलकर विराट और मैक्सवेल से ज्यादा रन बनाएंगे। स्टेडियम की पिच को ध्यान में रखते हुए आकाश चोपड़ा ने अपने कार्यक्रम में कहा टूर्नामेंट के पहले मैच में स्पिन गेंदबाज तेज गेंदबाजों से ज्यादा विकेट चटकाएंगे। दोनों ही टीमों की तरफ से एक-एक से सलामी बल्लेबाज इस मैच में दमदार पारी खेलेगा।

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने मुंबई के चार विदेश प्लेयरों के रूप में जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने, कीरोन पोलार्ड का नाम लिया। उन्होंने आरसीबी के चार विदेशी प्लेयर्स के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेन क्रिस्टियन का नाम लिया।आकाश ने बताया कि ग्लेन मैक्सवेल को नंबर चार या पांच की पोजिशन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। आकाश ने यह भी बताया कि देवदत्त पडीक्कल की गैरमौजूदगी में आरसीबी की तरफ से रजत पाटिदार या फिर वॉशिंगटन सुंदर को कप्तान कोहली के साथ ओपनिंग करने के लिए उतरना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here