केन्या में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हुआ हमले का प्रयास

0
394

नैरोबी | रविवार को केन्या (Kenya) के तटवर्ती इलाके में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर सोमालिया के आतंकी संगठन ने हमला बोल दिया। मांडा की खाड़ी में स्थित इस सैन्य अड्डे का इस्तेमाल अमेरिका के साथ केन्या की सेना भी करती थी। केन्या ने हालांकि इस हमले को विफल करने में सफलता हासिल कर ली है। किसी भी तरह के जान माल की हानि की ख़बर नहीं है।

केन्या (Kenya) के सैन्य प्रवक्ता कर्नल पॉल जुगुना ने बताया कि “सुबह 5:30 बजे मांडा हवाई पट्टी पर हमला किया गया। लेकिन इस हमले को विफल कर दिया गया। इस दौरान वहाँ कुछ तेल टैंकरों में आग भी लग गयी। 4 आतंकियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है जबकि एक आतंकी मारा गया है। हवाई पट्टी पूरी तरह सुरक्षित है लेकिन अभी विमानों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।”

वहीं दूसरी तऱफ आतंकी संगठन अल-शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए सैन्य हवाई अड्डे को ध्वस्त कर के इसके एक हिस्से पर कब्ज़ा करने का भी दावा किया है। आतंकी संगठन ने बताया कि मारे गए लोगों में अमेरिका और केन्या दोनों देशों के लोग शामिल हैं।

अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी पेंटागन के मुताबिक यह सैन्य अड्डा एक दशक पहले यहाँ स्थापित किया गया था। यहाँ पर लगभग 100 अमेरिकी कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here