पिटाई से घायल “बंगाल की बेटी” शोवा की हुई मौत, भाजपा ने साधा तृणमूल कांग्रेस पर निशाना

पश्चिम बंगाल में महिला के साथ तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने मार पिटाई की थी। जिसके बाद उनके चेहरे को मुद्दा बनाकर बंगाल में खूब राजनीति की जा रही है लेकिन अब खबर आई है कि जिनके नाम पर ही राजनीति हो रही है उनकी मौत हो चुकी है। उनकी मृत्यु पर भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शोक व्यक्त किया है।

0
415

उत्तर 24 परगना जिले के निमटा में बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार और उनकी 85 वर्षीय मां शोवा मजूमदार पर बदमाशों ने हमला किया था।शोवा का कहना था कि मेरे बेटे को पीटा गया है क्योंकि वह बीजेपी के लिए काम करता है, मुझे दो लोगों द्वारा धक्का भी दिया गया है, मेरे बेटे के सिर पर और उसके हाथ पर चोटें आई हैं, मुझे भी चोटें आई थीं।

उनकी मृत्यु से गृह मंत्री अमित शाह भी आहत दिखाई दिए।अमित शाह ने ट्वीट किया कि बंगाल की बेटी शोवा मजूमदार जी के निधन से मन व्यथित है।टीएमसी के गुंडों ने उन्हें इतनी बेरहमी से पीटा कि उनकी जान चली गयी। उन्होंने कहा कि शोवा मजूमदार के परिवार का दर्द और घाव ममता दीदी का लंबे समय तक पीछा नहीं छोड़ेगा। बंगाल, हिंसा-मुक्त कल के लिए लड़ेगा। बंगाल, हमारी बहनों और माताओं के लिए एक सुरक्षित राज्य की लड़ाई लड़ेगा।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ईश्वर, वृद्ध मां शोभा मजूमदार जी की आत्मा को शान्ति प्रदान करे. बेटे गोपाल मजूमदार के भाजपा कार्यकर्ता होने के कारण उनको अपनी जान गंवानी पड़ी। उनके बलिदान को सदैव याद किया जाएगा। ये भी बंगाल की मां थी, बंगाल की बेटी थी। बीजेपी हमेशा मां और बेटी की सुरक्षा हेतु लड़ती रहेगी।

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने भी इस मसले पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि हाल ही में हमले का शिकार हुईं 85 वर्षीय शोवा मजूमदार की मौत हो गयी है. मालवीय ने लिखा, ‘बंगाल की यह बेटी, किसी की मां, किसी की बहन … की मौत हो चुकी है। टीएमसी कैडरों द्वारा उनके साथ क्रूरता बरती गई लेकिन ममता बनर्जी को उन पर दया नहीं आई। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि अब उनके परिवार के घावों को कौन ठीक करेगा? टीएमसी की हिंसा की राजनीति ने बंगाल की आत्मा को चोट पहुंचाई है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here