निकिता तोमर हत्याकांड में तौसीफ और रेहान दोषी करार, 26 मार्च को सजा का एलान

दिल्ली के फरीदाबाद में हुए निकिता तोमर हत्याकांड से जुड़ी हुई है, जहां आज कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। तौसीफ ने निकिता से अपने प्यार का इजहार किया तो निकिता ने साफ साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद तौसीफ उससे बदला लेना चाहता था और उसने उसकी हत्या कर दी।

0
637

इस समय की सबसे बड़ी खबर दिल्ली के फरीदाबाद में हुए निकिता तोमर हत्याकांड से जुड़ी हुई है, जहां आज कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। इस केस में तीन आरोपी संलिप्त थे, जिसमें से कोर्ट ने दो लोगों को गुनहगार करार दिया है, जिनकी सजा पर 26 तारीख को सुनवाई होने वाली है। बता इस मामले में तौसीफ और रेहान गुनहगार साबित हुए हैं, जबकि अजरुद्दीन को बरी कर दिया गया है।

खबरों के अनुसार साल 2020 में 26 अक्टूबर को निकिता तोमर की उसके कॉलेज के बाहर गोलियों से भून कर हत्या की गई थी, जिसकी बाद इस केस में चार गवाह और CCTV फुटेज पुलिस ने कोर्ट के सामने पेश किया था, जिसके आधार पर कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाया है। फिलहाल अजरुद्दीन पर केस के आरोपियों को हथियार मुहैया कराने का आरोप लगा था। बता दे केस के मुख्य आरोपी तौसीफ ने अपना गुनाह पुलिस के सामने कबूल कर लिया था कि उसने ही निकिता के ऊपर गोलियां चलाई थी, जिसके बाद यह केस निकिता के पक्ष से और भी मजबूत हो गया था। अब पुलिस ने भी कई साक्ष्य कोर्ट के सामने पेश किए हैं।

हम आपको बता दें यह सारा मामला एक तरफा प्यार का था, जिसने निकिता की जान ले ली थी। दरअसल तौसीफ निकिता से प्यार करता था, लेकिन निकिता की तरफ से प्यार जैसा कुछ भी नहीं था। वही एक दिन तौसीफ ने निकिता से अपने प्यार का इजहार किया तो निकिता ने साफ साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद तौसीफ उससे बदला लेना चाहता था और उसने उसकी हत्या कर दी। बता दे अक्टूबर महीने में यह काफी सुर्खियों वाला था, जिसे बाद में फास्ट ट्रैक पर चलाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here