मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह के द्वारा सार्वजनिक किए गए पत्र के बाद अब लगातार यह माना जा रहा है कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को इस्तीफा देना होगा। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने एक ऐसा दावा किया जिसपर वहां मौजूद मीडिया और भारतीय जनता पार्टी ने तुरंत सवाल खड़े कर दिए। शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अनिल देशमुख के इस्तीफे का सवाल ही नहीं बनता है, उनपर जो आरोप लगे हैं उनमें कोई दम नहीं है। इसी के साथ शरद पवार ने कहा कि जिस तारीख के बीच के आरोप लगाए गए हैं, उस वक्त 5 से 15 फरवरी तक महाराष्ट्र के गृह मंत्री अस्पताल में भर्ती थे, उसके बाद वो लंबे वक्त तक क्वारनटीन में रहे।
भारतीय जनता पार्टी ने शरद पवार के इस दावे पर सवाल खड़े किए हैं।जिसके बाद उन्होंने अपने दावे पर ही सफाई दी है।शरद पवार ने कहा कि 5 से 15 फरवरी तक अनिल देशमुख अस्पताल में थे, ऐसे मेरे पास कागजात हैं। शरद पवार ने साफ किया कि अनिल देशमुख के खिलाफ जो भी आरोप लगे हैं, उनमें कोई भी दम नहीं है। ऐसे में इस्तीफे का सवाल नहीं बनता है। राष्ट्रवादी कांग्रेस और शिवसेना की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि इस विवाद का महाराष्ट्र की महाअघाड़ी सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। दरअसल हम आपको बता दें मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाया था कि उन्होंने देशमुख ने सचिन वाजे को मुंबई से 100 करोड़ रुपये कलेक्ट करने का टारगेट दिया था