पिछले हफ्ते अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिया गया भाषण जितना ऐतिहासिक रहा था उतना ही इस भाषण का कांग्रेस पार्टी ने जमकर विरोध किया। हाऊडी मोदी कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने अबकी बार ट्रंप सरकार नारा दिया था। इस नारे को ट्रंप ने खुद अपनी एक सभा के लिए इस्तेमाल भी किया। लेकिन शायद ये नारा कांग्रेस पार्टी को पसंद नहीं आया और उन्होंने इसकी काफी आलोचना की। वहीं इसी बीच अब विदेश मंत्री जयशंकर ने इस मुद्दे पर अपना बयान दिया है।
तीन दिन के दौरे पर वाशिंगटन पहुंचे जयशंकर ने कहा कि अमेरिका की राजनीति में भारत किसी का पक्ष नहीं लेता। मुझे लगता है प्रधानमंत्री ने जो कहा, उसे बहुत ध्यान से देखें। जहां तक मुझे याद है, उसका इस्तेमाल ट्रंप ने खुद प्रचार में किया था। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी पहले की बात कर रहे थे। मुझे नहीं लगता कि हमें ईमानदारी से जो कहा गया था, उसका गलत अर्थ निकालना चाहिए। मेरा मतलब है कि वह (पीएम मोदी) काफी स्पष्ट थे कि वह किस बारे में बात कर रहे थे।‘ बता दें कि विदेश मंत्री के तौर पर जयशंकर की यह पहली अमेरिका यात्रा है।