पश्चिम बंगाल की राजनीति का सबसे प्रमुख चेहरा ममता बनर्जी और उनके पुराने साथी शुभेंदु के बीच का राजनीतिक द्वंद सबसे महत्वपूर्ण चुनाव दिखाई दे रहा है। ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच नंदीग्राम का संग्राम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी की नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने का मतलब है लोकतंत्र और भारत माता के खिलाफ बोलना।
शुभेंदु ने कहा,”आपको पीएम मोदी की कोरोना वैक्सीन लेनी पड़ेगी। वह चुने हुए प्रधानमंत्री हैं। उनके खिलाफ बोलना लोकतंत्र के खिलाफ बोलने जैसा है। उनके खिलाफ बोलना भारत माता के खिलाफ बोलने जैसा है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के पास वैक्सीन नहीं है, इसलिए आपको पीएम मोदी की वैक्सीन लेनी पड़ेगी।”शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के उस बयान पर पलटवार करते हुए यह सब कहा जिसमें उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ समस्याओं की वजह से पीएम मोदी की आलोचना की थी। ममता ने टीएमसी के पूर्व नेता शुभेंदु अधिकारी के बीजेपी में शामिल होने की वजह से उन्हें ‘मीर जाफर’ तक बताया था।