आमिर ने इंस्टाग्राम छोड़ने की बताई असल वजह, कहा – आप लोगों को खुश होना चाहिए, थ्योरी ना लगाए

आमिर खान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सभी को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके चौंका दिया था, जब उन्होंने बताया कि यह उनका आखिरी पोस्ट है। अब आमिर ने एक मीडिया वेबसाइट से बात करते हुए सोशल मीडिया छोड़ने की वजह बता दी है।

1
384

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सभी को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके चौंका दिया था, जब उन्होंने बताया कि यह उनका आखिरी पोस्ट है और अब वह सोशल मीडिया को गुड बाय बोल रहे हैं। अभिनेता आमिर के इस ऐलान के बाद उनके फैंस इसी बात के बारे में चर्चा कर रहे थे, आखिरकार आमिर खान ने इतना बड़ा फैसला क्यों किया? लेकिन अब आमिर ने एक मीडिया वेबसाइट से बात करते हुए सोशल मीडिया छोड़ने के पीछे का खुलासा कर दिया है। उन्होंने सभी को यह हिदायत भी दी है कि इस मामले में ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आमिर ने लिंडिग वेबसाइट के इंटरव्यू में भाग लिया था, जहां उनसे सोशल मीडिया छोड़ने के पीछे की वजह पूछी गई थी, जिसके जवाब में आमिर ने कहा, “मैंने किसी वजह से इंस्टाग्राम या कोई भी अन्य प्लेटफार्म नहीं छोड़ा है। आप लोग अपने थ्योरी इस मामले पर प्लीज मत बनाइए। मैं अपनी धुन में मस्त रहता हूं। मैंने कभी कोई भी पोस्ट जल्दी नहीं डाला है, जिस वजह से मैंने सोचा कि कुछ कर नहीं रहा हूं तो सोशल मीडिया डीएक्टिवेट कर देता हूं। मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं यही हूं। अब मैं आप लोगों के जरिए फैंस से कम्युनिकेट करने वाला हूं और आप लोगों को इस बात से तो खुश होना चाहिए। पहले भी तो हम एक दूसरे के साथ कम्युनिकेट करते थे।”

हम आपको बता दे आमिर खान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा – दोस्तों जन्मदिन की बधाई और आपके प्यार के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। वहीं मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा कि ये मेरा आखिरी पोस्ट है। आप लोगों से बात होती रहेगी। आपको बता दें कि आमिर खान प्रोडक्शन ने अपना एक सोशल मीडिया पेज बनाया है और उसी के जरिए मैं आप लोगों के संपर्क में बना रहूंगा।” बता दे आमिर ने साल 2018 में इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था, लेकिन वह ज्यादा एक्टिव नहीं रहते थे। खबरों की मानें तो आमिर ने वर्क कमिटमेंट के लिए इंस्टाग्राम बंद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here