अब भारत बताएगा किस देश में बचा है कितना लोकतंत्र?

0
336

भारत दुनिया का सबसे बेहतरीन और सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है इसके बारे में कोई भी देश हमें चुनौती नहीं दे सकता। अभिव्यक्ति और स्वतंत्रता की आजादी से लेकर दुनिया की सारी स्वतंत्रता हमारे देश में अन्य देशों की अपेक्षा बहुत ज्यादा है। लेकिन उसके बाद भी फ्रीडम हाउस और वी डेम इंस्टिट्यूट की रिपोर्ट में भारत की लोकतांत्रिक रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई थी। भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाया गया था। लगातार भारत तथा भारत के बाहर के कुछ लोग इस बात को उठाते रहते हैं कि भारत में लोकतंत्र समाप्त हो गया है लेकिन अब भारत इस पर मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर रहा है।

विदेश मंत्रालय स्वतंत्र भारतीय थिंक टैंक के आधार पर वर्ल्ड डेमोक्रेसी रिपोर्ट और ग्लोबल प्रेस फ्रीडम इंडेक्स लाने की तैयारी कर रहा है। सरकारी दस्तावेजों से परिचित लोगों के अनुसार, विदेश मंत्रालय एक ‘वर्ल्ड डेमोक्रेसी रिपोर्ट’ के साथ-साथ एक स्वतंत्र भारतीय थिंक टैंक द्वारा लाया जाने वाला ‘ग्लोबल प्रेस फ्रीडम इंडेक्स’ पर भी विचार कर रहा है। इस साल के शुरुआत में विदेश मंत्रालय को यह सलाह दी गई थी,भारतीय स्वतंत्र थिंक टैंकों को प्रोत्साहित कर सकते हैं कि वे व्यापक मापदंडों के साथ-साथ प्रेस इंडेक्स की वार्षिक वैश्विक स्वतंत्रता के आधार पर अपनी वार्षिक वर्ल्ड डेमोक्रेसी रिपोर्ट यानी विश्व लोकतंत्र रिपोर्ट तैयार करें।

विदेश मंत्रालय ने पिछले साल के अंत में नवंबर 2020 में इस पर चर्चा तब शुरू की, जब पूर्व प्रसार भारती के अध्यक्ष और नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी  के वर्तमान कार्यकारी सदस्य सूर्य प्रकाश द्वारा लिखे गए पत्र को प्रधानमंत्री कार्यालय ने आगे बढ़ाया था। सूर्य प्रकाश के पत्र में सुझाव दिया गया कि भारत को लोकतंत्र पर अपने स्वयं के मापदंडों को परिभाषित करके स्वीडन स्थित वी-डेम इंस्टीट्यूट और प्रेस फ्रीडम इंडेक्स की रिपोर्ट को काउंटर करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here