अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव ने किया बड़ा ऐलान, सरकार बनी तो हर परिवार के बेटे बेटी को देंगे नौकरी

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव इस समय उत्तर प्रदेश के सभी इलाकों का दौरा कर रहे हैं।शिवपाल यादव ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा। उनका कहना है कि केंद्र सरकार जो कृषि कानून लेकर आई है, वह किसानों के नहीं बल्कि उद्योगपतियों के हित में है।

0
350
चित्र साभार: ट्विटर@shivpalsinghyad

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव इस समय उत्तर प्रदेश के सभी इलाकों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरे के जरिए शिवपाल यादव अपने वोटर्स को अपनी और आकर्षित करने की तैयारी में लगे हैं। क्योंकि 2017 के विधानसभा चुनाव में जो समाजवादी पार्टी का हाल हुआ था कहीं वैसा ही हाल 2022 में ना हो जाए इसके लिए समाजवादी पार्टी और उनके सभी नेता चिंतित हैं।इसी श्रंखला में शिवपाल यादव मेरठ के गांव पहुंचे,वहां पर उन्होंने अपने लोगों से भी मुलाकात की।

इस दौरान शिवपाल यादव ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा। उनका कहना है कि केंद्र सरकार जो कृषि कानून लेकर आई है, वह किसानों के नहीं बल्कि उद्योगपतियों के हित में है। शिवपाल यादव ने कहा कि हमारा किसानों को भरपूर समर्थन है। यदि आवश्यकता पड़ी तो हम आंदोलन करेंगे और इसके लिए सपा समेत सभी पार्टियों से समर्थन भी मांगेंगे।

शिवपाल ने कहा कि समान विचारधारा की जितनी भी पार्टियां हैं, जिसमें समाजवादी भी शामिल हैं, ये सभी पार्टियाँ सेक्युलर हैं। इन सभी पार्टियों को एक साथ आना चाहिए। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया ने बताया कि प्रसपा ने अब तक 80 से 85 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। प्रसपा मुखिया ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो ऐसा कानून बनाएंगे कि हर घर से एक बेटे और बेटी को सरकारी नौकरी मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here