भारतीय जनता पार्टी ने 4 राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का नाम भी शामिल है। वहीं केरल से मेट्रोमैन ई श्रीधरन और तमिलनाडु से खुशबू सुंदर का नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनावों में अपने 4 सांसदों को भी उतार दिया है। जिसमें बाबुल सुप्रियो, लॉकेट चटर्जी, स्वप्न दासगुप्ता और निशिथ प्रमाणिक का नाम भी शामिल है।
केरल
केरल में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि डॉ. ई. श्रीधरन पलक्कड़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। केजे अलफोंस को कंजिरापल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। सुरेश गोपी त्रिशूर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। डॉ. अब्दुल सलाम केरल की तिरूर सीट से उम्मदीवार बनाए गए हैं। पूर्व डीजीपी जैकब थॉमस इरिनजालाकुडा से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा के पूर्व राज्य प्रमुख कुम्मनम राजशेखरन केरल कि अति चर्चित नेमोम सीट से चुनाव लड़ेंगे। राज्यसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस को उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि भाजपा आलाकमान ने चुनाव लड़ने के लिए कहा है। मैं पार्टी के निर्देशों का पालन करता हूं, भले ही मैं चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं था। हालांकि, अब मैं चुनाव लड़ने जा रहा हूं और पूरी तरह से जीतूंगा भी।
List of 112 BJP candidates for ensuing general election to the legislative assembly of Kerala finalised by BJP CEC. 1/2 pic.twitter.com/eIeSz4Gb5W
— BJP (@BJP4India) March 14, 2021
List of 112 BJP candidates for ensuing general election to the legislative assembly of Kerala finalised by BJP CEC. 2/2 pic.twitter.com/6OHMiDYE7e
— BJP (@BJP4India) March 14, 2021
तमिल नाडु
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से 17 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं।रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और असम विधासभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है।तमिलनाडु में बीजेपी ने राज्य पार्टी प्रमुख एल मुरुगन को एससी के लिए आरक्षित सीट धारापुरम् से टिकट दिया है तो वहीं, खुशबू सुदंर को थौसन्ड लाइट्स विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है
List of 17 BJP candidates for ensuing general election to the legislative assembly of Tamil Nadu finalised by BJP CEC. pic.twitter.com/hvK0Q67Kcd
— BJP (@BJP4India) March 14, 2021
असम
बीजेपी असम की कुल 126 सीटों में 92 पर चुनाव लड़ने जा रही है, जबकि सहयोगी दल एजीपी 26 सीटों पर और यूपीपीएल 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बीजेपी की दूसरी सूची में सलमारा साउथ से अशादुल इस्लाम, धुबरी से डॉ दबामॉय सन्याल, गोलकगंज से अश्विनी राय सरकार, बिलासीपारा पश्चिम से डॉ अबूबक्कर सिद्दीकी, बिलासीपारा पूर्व से अशोक सिंघी और बिजनी सीट से अजय कुमार राय को टिकट दिया गया है। इसी तरह, श्यामजीत राभा को दूधनोई एससी एसटी, उस्मान गोनी को जलेश्वर, प्रोफेसर शंकर चंद्र दास को सोरभोग और शाहिद इस्लाम को जानिया विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
List of 17 BJP candidates for ensuing general election to the legislative assembly of Assam finalised by BJP CEC. pic.twitter.com/OHCGZZZkDi
— BJP (@BJP4India) March 14, 2021
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए चंडीतल्ला से बांग्ला फिल्म अभिनेता यश दासगुप्ता, कोलकाता के बेहला सीट से प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री पायल सरकार जबकि हावड़ा के श्यामपुर सीट से प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री तनुश्री चक्रवर्ती को टिकट दिया गया है। ये तीनों फिल्मी सितारे हाल में ही भाजपा में शामिल हुए हैं।इसके अलावा हावड़ा दक्षिण सीट से प्रसिद्ध पत्रकार रंतिदेव सेनगुप्ता को टिकट दिया गया है। हालांकि टिकट मिलने पर सेनगुप्ता ने आश्चर्य जताया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही पार्टी को बता दिया था कि वह चुनाव लड़ना नहीं चाहते हैं, लेकिन सूची में नाम देखकर वह अचंभित हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी सेनगुप्ता को हावड़ा सदर सीट से भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह जीत नहीं पाए थे।
सिंगुर आंदोलन में ममता बनर्जी के सहयोगी रहे व हाल में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता रवींद्र नाथ भट्टाचार्य को पार्टी ने सिंगुर से ही टिकट दिया। भट्टाचार्य 2001 से ही लगातार चार बार से सिंगुर से जीतते आ रहे हैं लेकिन इस बार तृणमूल ने उन्हें टिकट नहीं दिया। जिसके बाद उन्होंने हाल में भाजपा का झंडा थाम लिया। पार्टी ने हाल में TMC छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी को भी हावड़ा के डोमजूर सीट से ही टिकट दिया है। बनर्जी ने 2016 के विधानसभा चुनाव में पूरे राज्य में इस सीट से सबसे ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी।
List of 27 BJP candidates for the third phase and 36 BJP candidates for the fourth phase for the general election to the legislative assembly election of West Bengal. pic.twitter.com/gGIazM7Sn3
— BJP (@BJP4India) March 14, 2021