रत के गृह मंत्री अमित शाह असम में असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं असम के नजीरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और जनता से वादा किया कि यदि आप हमें 5 साल और देते हैं तो हम असम को आतंकवाद और हिंसा मुक्त प्रदेश बना देंगे। गृह मंत्री ने कहा,”कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी जी के नेतृत्व में चल रही है लेकिन उनके कंधे पर बदरुद्दीन अजमल बैठे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को दिया गया आपका एक-एक वोट बदरुद्दीन अजमल को मिलेगा और असम को घुसपैठियों से भर देगा। हमें पांच साल और मौका दीजिए, हम असम को बाढ़ मुक्त और घुसपैठ मुक्त बनाने का वादा करते हैं। हम जो कहते हैं, वह करते हैं। पांच साल के बाद असम में न आंदोलन है, न आतंकवाद है। शांति के साथ प्रदेश में विकास हो रहा है। आने वाले पांच वर्षों में हम असम से घूसपैठ को पूरी तरह से खत्म कर देंगे।”
उन्होंने कहा, “पांच साल पहले हमने वादा किया था कि आप एक बार असम में भाजपा की सरकार बनाइए, हम असम को आतंकवाद से मुक्त करेंगे। मैं नजीरा के लोगों से पूछना चाहता हूं कि पिछले पांच साल में यहां गोली चलने या आतंकवाद की कोई आवाज आई है क्या? एक ओर कांग्रेस पार्टी है जो तोड़ने में विश्वास रखती है और दूसरी और भाजपा है जो जोड़ने में विश्वास रखती है। असम से बहुत समय के बाद आतंकवाद, बंदूक, बम, धमाके गए हैं और रोड, ब्रिज बन रहे हैं।”
गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से सवाल किया, “मैं आज आप सबसे पूछता हूं कि आपको हिंसा चाहिए या शांति चाहिए? आपको घुसपैठ चाहिए या विकास की ट्रेन चाहिए? आप मुझे बताइये कि राहुल बाबा अपनी गोद में बदरुद्दीन अजमल को लेकर घूम रहे हैं, वो घुसपैठ रोक सकते हैं क्या?”
कांग्रेस ने केरल में देश को तोड़ने का काम करने वाली मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन किया है।
यहां असम में बदरुद्दीन अजमल और बंगाल में फुरफुरा शरीफ के नेता के साथ गठबंधन किया है।
कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकती है।
– श्री @AmitShah #BJPOnceMoreInAssam pic.twitter.com/5CWUWBn1UA
— BJP (@BJP4India) March 14, 2021