ममता पर हुए हमले को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने दी सलाह, बोले, “सीसीटीवी फुटेज से सबके सामने आ जाएगा सच”

ममता बनर्जी पर हुए तथाकथित हमले को लेकर कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता अधीर रंजन चौधरी ने बयान देते हुए कहा है कि इस पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज निकलवाने नहीं चाहिए। उनका आरोप है कि ममता बनर्जी यह सब करके लोगों की सहानुभूति हासिल करना चाहती हैं।

0
572

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए तथा कथित हमले को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कई प्रमुख सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि अगर इस हमले के पीछे कोई साजिश है तो उसे सी बी आई, एनआईए तथा सीआईडी को बुलाना चाहिए या फिर एसआईटी को भी गठित कर लेना चाहिए। उनका कहना है कि ममता बनर्जी ऐसा क्यों कर रही हैं? साजिश का बहाना बनाकर ममता बनर्जी लोगों की सहानुभूति लेना चाहती हैं। हमले के समय पुलिस कहां थी? चौधरी ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज निकलवाइये सच सबके सामने आ जाएगा..यही नहीं कांग्रेस नेता का यह भी कहना है, “यह कहना अपने आप में हास्यास्पद है कि उनके साथ पुलिस नहीं थी ममता बनर्जी बहाने से चुनाव जीतना चाहती हैं। ”

हम आपको बता दें इस मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात की है और शिकायत दर्ज कराई है। चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन का कहना है कि इस जघन्य घटना के लिए जो लोग भी जिम्मेदार हैं। उन्हें सजा मिलनी चाहिए। स्थिति इतनी खराब है कि आधे घंटे के अंदर ही अलग-अलग तरह के बयान आने लगे। हम ऐसे बयानों की निंदा करते हैं। डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि डॉक्टर से बात करिए और देखिए क्या हुआ है? इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस हंगामे को लेकर कई जगह ट्रेनों को रोका था और प्रदर्शन भी किया था, वहीं दूसरी तरफ पार्टी ने बयान जारी करते हुए कहा है, “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब 14 मार्च तक किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगी!” ममता बनर्जी के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here