आज का दिन पश्चिम बंगाल की राजनीति के लिए काफी अहम है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रिगेड मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे। इसी रैली के दौरान बॉलीवुड के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती भारतीय जनता पार्टी में आएंगे। वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी में पद यात्रा निकालकर अपने वोटर्स को आकर्षित करेंगी। दरअसल मिथुन चक्रवर्ती की पार्टी में आने की बातें तभी से शुरू हुई थी जब उनकी मुलाकात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से कुछ दिनों पहले हुई थी। यह माना जाता है कि मिथुन चक्रवर्ती की पश्चिम बंगाल में अच्छी खासी लोकप्रियता है और इसी लोकप्रियता का फायदा उठाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने यह चाल चल दी है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान कर दिया है कि वह नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ेंगी वहीं तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले तृणमूल कांग्रेस के विधायक शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि मैं ममता बनर्जी को 50000 वोटों से हराऊंगा। ममता बनर्जी 11 मार्च महाशिवरात्रि के दिन अपना नामांकन दाखिल करेंगी। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा शनिवार को अपने 56 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें शुभेंदु अधिकारी का नाम भी शामिल है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी अपने 13 प्रत्याशियों का नाम कल घोषित कर दिया है। 2 दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं और बताया जा रहा है कि एक और तृणमूल विधायक भी अब भाजपा में शामिल हो सकता है।
सतगछिया से विधायक गुहा ने कहा कि वह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय से बात करेंगी और अपने भविष्य को लेकर आगे की रणनीति तय करेंगी। टीएमसी की कैंडिडेट लिस्ट में नाम न होने से खफा तृणमूल कांग्रेस की विधायक सोनाली गुहा ने पार्टी से बगावत का ऐलान कर दिया है।