सीएम ममता को जीतने के लिए जिन नेताओ ने दिया समर्थन, वो खुद नहीं छोड़ पाए बंगाल में छाप

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने उन्हें खुले रुप से अपना समर्थन दे दिया है, जिससे वह काफी खुश है। साथ ही उनके लिए यह राहत भरी खबर भी है। हालांकि यह बात भी काफी दिलचस्प है कि ममता को उन पार्टियों का समर्थन मिला है, जिनका बंगाल में कोई जनाधार नहीं है।

0
296

साल 2021 का बंगाल विधानसभा चुनाव दिन प्रतिदिन दिलचस्प होते जा रहा है। बीते दिन तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने उन्हें खुले रुप से अपना समर्थन दे दिया है, जिससे वह काफी खुश है। साथ ही उनके लिए यह राहत भरी खबर भी है। हालांकि यह बात भी काफी दिलचस्प है कि ममता को उन पार्टियों का समर्थन मिला है, जिनका बंगाल में कोई जनाधार नहीं है।

खबरों के अनुसार सबसे पहले बात बिहार के प्रतिपक्ष पार्टी आरजेडी की करें तो तेजस्वी यादव को कांग्रेस की ओर से कुछ सीटों का प्रस्ताव मिला था, क्योंकि बिहार में कांग्रेस और आरजेडी का महागठबंधन है, लेकिन फिर भी तेजस्वी ने सभी को चौंकाते हुए चुनाव में सीएम ममता का खुला समर्थन किया है, जबकि आरजेडी बंगाल के चुनाव में कभी भी जीत हासिल नहीं कर पाई है।

वही बात शिवसेना की करे तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस बार बंगाल में अपने सभी प्रत्याशियों को उतारने का मन बनाया था, लेकिन उन्होंने बीजेपी के डर से ममता को अपना समर्थन दे दिया, क्योंकि वह जानते थे कि इस बार लड़ाई टीएमसी और बीजेपी के बीच है। इसलिए उन्हें चुनाव लड़ने से कोई फायदा नहीं होने वाला है, इसलिए उन्होंने ममता को अपना समर्थन दे दिया।

हम आपको बता दें यही हाल कुछ समाजवादी पार्टी का भी है, जिन्हें संयुक्त राज्य मोर्चा की ओर से बंगाल विधानसभा चुनाव में 3 सीटों का प्रस्ताव मिला था, लेकिन फिर भी अखिलेश यादव ने उन सीटों पर चुनाव लड़ने के बजाय सीएम ममता को अपना समर्थन दे दिया था। बता दे इन सभी पार्टियों का एक ही मकसद है। टीएमसी के बहाने वह बीजेपी को बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने से रोक सके। हालांकि ओपिनियन पोल में बीजेपी काफी भारी बहुमत से जीतते हुए दिखाई दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here