ऑपरेशन के बीच डॉक्टर्स ने बच्ची को किया अस्पताल से बाहर, दर दर भटकने के बाद बच्ची की हुई मौत

प्रयागराज के यूनाइटेड अस्पताल में एक 3 साल की बच्ची के ऑपरेशन के बीच में ही उसे ऑपरेशन थिएटर से निकालकर हॉस्पिटल के बाहर फेंक दिया गया, जिसके बाद एक पिता अपनी बच्ची को लेकर दर-दर भटकता रहा, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की है।

0
347

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर किसी का खून खोल गया है और इस बात की चर्चा अब सोशल मीडिया पर हो रही है। साथ ही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की जा रही है।

खबरों के अनुसार प्रयागराज के यूनाइटेड अस्पताल में एक 3 साल की बच्ची के ऑपरेशन के बीच में ही उसे ऑपरेशन थिएटर से निकालकर हॉस्पिटल के बाहर फेंक दिया गया, जिसके बाद एक पिता अपनी बच्ची को लेकर दर-दर भटकता रहा, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की, जिसके बाद उसे सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी परेशानियों के बारे में बताना पड़ा है।

खबरों के अनुसार मृतक बच्ची के पिता ने अपने बयान में बताया कि “उसकी 3 वर्षीय बेटी को कुछ दिन पहले पेट में दर्द होने की शिकायत हुई थी, जिसके बाद वह उसे यूनाइटेड हॉस्पिटल ले गया, जहां पर डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने की बात कही थी, उन्होंने कुछ पैसे अस्पताल में जमा भी कर दिये और ऑपरेशन सक्सेसफुल हो गया था।

वही अचानक अस्पताल प्रशासन ने दूसरे ऑपरेशन की बात कही। साथ में ₹5,00,000 की डिमांड भी की। बच्ची के पिता पैसा देने में असमर्थ थे, लेकिन उन्होंने वादा किया कि वह कुछ समय में पैसे दे देंगे, जिस वजह से ऑपरेशन की शुरुआत हो गई, लेकिन जैसे ही अस्पताल वालों को पता चला कि बच्ची के पिता पैसे काफी लेट देंगे, इसलिए उन्होंने बच्ची का ऑपरेशन रोक दिया और बिना बच्ची के पेट में स्टीच करा और पिता के हाथों में सौंप दिया और हॉस्पिटल से निकाल दिया।

वही पिता अपनी बीमार बच्ची को लेकर दूसरे अस्पताल में भटकते रहे, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की थी, जिस वजह से उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने लिए इंसाफ मांगा है, क्योंकि उनकी बच्ची की तड़प-तड़प कर मृत्यु हो गई है। वहीं इस बात की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली लोगों ने यूनाइटेड अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं प्रयागराज के डीएम ने यूनाइटेड अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कमेटी तैयार की है, जो अपनी रिपोर्ट बनाकर एक्शन लेने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here