युवती ने की सवालों से राकेश टिकैत की बोलती बंद, नेता के समर्थकों ने युवती का माइक छीन स्टेज से हटाया

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें राकेश टिकैत जनसभा को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन तभी संबोधन के दौरान एक छात्रा स्टेज पर आ जाती है और किसान नेता से ऐसे-ऐसे सवाल पूछती है, जिसका जवाब शायद किसान नेता के पास भी नहीं था।

0
557

केंद्र सरकार के तीनों कृषि बिल कानून के खिलाफ किसान संगठन के आंदोलन को 100 दिन पूरे हो चुके है। वहीं किसान नेता राकेश टिकैत अलग-अलग राज्यों में जाकर किसान समूह को संबोधित कर रहे हैं,और उन्हें अपने साथ मिलाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें राकेश टिकैत जनसभा को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन तभी संबोधन के दौरान एक छात्रा स्टेज पर आ जाती है और किसान नेता से ऐसे-ऐसे सवाल पूछती है, जिसका जवाब शायद किसान नेता के पास भी नहीं था।

खबरों के अनुसार अभी तक वीडियो को लाखों लोग देख भी चुके हैं और शेयर भी किया जा चुका है। फिलहाल उस युवती के बारे में यह पता नहीं चल पाया कि वह आखिर कौन थी, लेकिन वह अचानक किसान नेता राकेश टिकैत के मंच पर जाकर खड़ी हो जाती है। उनके हाथ से माइक लेकर कहती है कि, “मैं श्रीमान किसान नेता जी से बस कुछ सवाल पूछना चाहती हूं। उम्मीद है कि मेरे सवालों का जवाब मुझे जरूर मिलेगा। आप बोलते हैं कि आंदोलन तब तक खत्म नहीं होगा, जब तक सरकार अपने कानूनों को वापस नहीं लेती है, लेकिन मैं यह पूछती हूं अगर मान लीजिए 0% भी सरकार पीछे नहीं हटी तो आप क्या करेंगे? आप कहते हैं रोटियां लेकर आओ मेल मिलाप बढ़ाओ, लेकिन अगर आंदोलन ही खत्म नहीं होगा तो इससे हमारे युवा, हमारे देश पर क्या असर पड़ने वाला है? इसका अंत कहां है?

हम आपको बता दें उस युवती के बोलने के बीच में ही किसान नेता के समर्थक उसका माइक छीन लेते हैं और उसे धक्का देकर स्टेज से उतार देते हैं, जिसके बाद भी युवती अपने बयान में बोलती हुई नजर आती है कि यह हद हो गई है, अब क्या देश का युवा भी सवाल नहीं पूछ सकता है? जिसके जवाब में किसान नेता के समर्थक उसका नाम पूछते हैं और उसे बीजेपी समर्थक भी बता देते हैं। हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और युवती के निडरता की काफी तारीफ हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here