झटके पर झटका, दीदी को लगा एक और झटका, करीबी दिनेश त्रिवेदी बीजेपी में हुए शामिल

बंगाल चुनाव के ऐलान के बाद बीजेपी ने दीदी को फिर से एक बड़ा झटका दिया है। दीदी के करीबी दिनेश त्रिवेदी आज बीजेपी में शामिल होते ही बंगाल के सीएम ममता बनर्जी पर जम कर हमला बोला है।

0
420
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

बंगाल चुनाव को ध्यान में रखकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने 291 उम्मीवारों के नामों की सूची के चुनाव में हुंकार तो जरूर भरा है, लेकिन जिस तरह से बीजेपी बंगाल में कार्य कर रही उससे ऐसा लगता है कि इस चुनाव में टीएमसी की राहें आसान नहीं होगा। इसी कड़ी में आज टीएमसी के पूर्व नेता और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के करीबी कहे जाने वाले दिनेश त्रिवेदी ने दिल्ली स्तिथ पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में बीजेपी का दामन थाम लिया। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद मौजूद रहे। जेपी नड्डा ने बड़े ही गर्म जोशी के साथ दिनेश त्रिवेदी का पार्टी में स्वागत किया और उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

टीएमसी में खास परिवार की सेवा होती है

बीजेपी के द्वारा जारी किए जाने वाले प्रत्याशियों की घोषणा से ठीक पहले, बीजेपी में शामिल होने के बाद ममता बनर्जी के करीबी रहे दिनेश त्रिवेदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि टीएमसी पार्टी में बस विशेष परिवार के लोगों की पूजा की जाती है। टीएमसी के कार्यकर्ता जनता की नहीं बल्कि एक खास और विशेष परिवार के लोगों को पूजते है, जबकि अब जनता को पूजने के लिए जनता पार्टी यानी बीजेपी में शामिल हुआ हूं।

आज शाम जारी होगा लिस्ट

आपको बता दे कि टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है लेकिन बीजेपी अभी भी मंथन ही कर रही है। इसी बीच बंगाल चुनाव प्रभारी कैलाश विजवर्गीय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज शाम पार्टी के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जाएगी। वहीं बंगाल के सीएम ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने पर कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कष्टे हुए कहा कि इस बार ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव में हार जाएगी।

आपको बता दे कि बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होने है और आखिरी चरण 28 अप्रैल को होगा। जबकि चुनाव परिणाम की घोषणा 2 मई को की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here