अपने बयानों के कारण हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले अखिलेश यादव एक बार फिर देश में चर्चा का विषय बन गए हैं। देश के सबसे बड़े राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेता ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश के लोगों को अब ईवीएम पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं रह गया है, और जैसे ही सपा समर्थित सरकार आई, सबसे पहले वो ईवीएम से चुनाव करवाना बंद करेंगे। लेकिन यह बयान उस वक़्त आया है जब सरकार ऑनलाइन वोटिंग प्रकिया की शुरुआत करने की कोशिश कर रही है। समय की मांग को देखते हुए सरकार विचार कर रही है कि देश में जल्द ही ऑनलाइन वोटिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। ताकि किसी को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने में कोई परेशानी नहीं हो।
बैलेट से चुनाव हार जाएगी बीजेपी
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अमेरिका चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि विश्व की सबसे शक्तिशाली देश होने के बावजूद भी अमेरिका में आज भी बैलेट से ही चुनाव होते है। अखिलेश ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि अगर भारत में भी ईवीएम की जगह बैलेट का प्रयोग होता है तो वो आसानी से लोगों का दिल जीत सकेंगे, और सपा से जुड़े सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करे तो बीजेपी बड़ी आसानी से चुनाव हार जाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यूपी की कानून व्यवस्था पर अपनी राय रखते हुए कहा कि योगी जी के राज में राज्य की लड़कियां बहुत असुरक्षित महसूस कर रही है, लेकिन उनके शासन काल में ऐसा बिल्कुल नहीं था।
आपको बता दें कि हर बार की भांति इस बार भी 5 राज्यो में होने वाले चुनाव से पहले ही विपक्षी पार्टी ईवीएम को लेकर रोने लगी है लेकिन इन सबके बीच सबसे दिलचस्प बात यह है कि चुनाव में मिली हार के बाद ही सभी दलों को ईवीएम में गड़बड़ी नजर आती है लेकिन अगर वो चुनाव में अपना परचम लहरा लेते है तो ईवीएम के सवाल पर मौन धारण कर लेते है।