देश में चल रहे कृषि आंदोलन 100 दिन पूरा करने वाला है। इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत के बयान ने बीजेपी में खलबली मचा दी है। राकेश टिकैत की माने तो इसी महीने बीजेपी के एक सांसद कृषि आंदोलन के समर्थन में अपना इस्तीफा सौंप देंगे। यही नहीं देश में चल रहे कृषि आंदोलन उतने दिनों तक चलेगा जीतने बीजेपी के देश में सांसद है। हालाकि राकेश टिकैत ने इस्तीफा देने वाले सांसद के नाम का खुलासा नहीं किया है।
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 2 महीने से अधिक समय से केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि बिल के खिलाफ किसान अपना प्रदर्शन कर रहे है। राजनीतिक पंडितों की मानें तो इस्तीफा देने वाला सांसद या तो पश्चिमी यूपी का हो सकता है या फिर हरियाणा और पंजाब का, लेकिन फिलहाल राकेश टिकैत ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है।
दरअसल देश की एक मीडिया चैनल से खास बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि वो पार्लियामेंट को भी मंडी बना देंगे। अगर सरकार नए कृषि बिल को वापस नहीं लेती है। देश की वर्तमान सरकार पर तंज करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि वो देश के सभी किसान से गुज़ारिश करते है कि फसल उपजाने के बाद वो अपना फसल लेकर सीधे देश की राजधानी दिल्ली स्थित संसद भवन पहुंचे जहां उनके फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल सके। राकेश टिकैत ने बंगाल चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में वो बंगाल जा कर बीजेपी के विरोध में अपना महापंचायत करेंगे। हालाकि राकेश टिकैत ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका चुनाव और वोट से कोई लेना देना नहीं है लेकिन वो जनता को अगाह करेंगे कि आखिर कौन सी सरकार किसान के हित में काम कर रही है और कौन नहीं।