राहुल गांधी के अवसरवादी बयान पर शुरू हुई राजनीति, भारतीय जनता पार्टी ने बताया मतदाताओं का अपमान

राहुल गांधी के द्वारा दक्षिण भारत को लेकर दिए गए बयान पर अब राजनीति शुरू हो चुकी है। भाजपा ने राहुल गांधी को अवसरवादी बता दिया है तो वही उन्हीं की पार्टी के लोग और उनका विरोध कर रहे हैं। पार्टी के कद्दावर नेता कपिल सिब्बल से लेकर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी उनके इस बयान से किनारा कर लिया है।

0
416

राहुल गांधी ने कुछ समय पहले एक जनसभा के दौरान कहा था, “पहले के 15 साल मैं उत्तर भारत से सांसद था। मुझे वहां दूसरे तरह की राजनीति का सामना करना पड़ता था। केरल आना मेरे लिए ताजगी भरा रहा, क्योंकि यहां के लोग मुद्दों की राजनीति करते हैं और सिर्फ सतही नहीं, बल्कि मुद्दों की तह तक जाते हैं।” वास्तविकता में उनके इस बयान से झलकता है कि उन्होंने उत्तर भारत और दक्षिण भारत दोनों के बीच में एक ऐसी तुलना की जिससे अधिकतर लोग स्वीकार नहीं कर सकते। भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के इस बयान का पुरजोर विरोध किया। भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कुछ ही दिन पहले वह (गांधी) पूर्वोत्तर में थे, देश के पश्चिमी भाग के खिलाफ जहर उगल रहे थे। आज दक्षिण में वह उत्तर के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। राहुल गांधी जी अब बांटो और राज करो की राजनीति काम नहीं करेगी। लोगों ने इस तरह की राजनीति को खारिज कर दिया है। देखिए गुजरात में क्या हुआ है।

राहुल गांधी ही समझा सकते हैं अपनी बात

वहीं दूसरी तरफ पार्टी के कद्दावर नेता भी राहुल गांधी के इस बयान से किनारा कर चुके हैं। राहुल गांधी के इस बयान से किनारा करने वाले नेताओं में कपिल सिब्बल और आनंद शर्मा का नाम शामिल होता है। कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी के इस बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा,”मतदाता बुद्धिमान हैं, वे जानते हैं कि किसे वोट देना है, किस उम्मीदवार को वोट देना है, किस राजनीतिक दल को वोट देना है। वे जानते हैं कि वे उन्हें क्यों वोट देते हैं… मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस किसी भी चुनाव में किसी भी तरह का अपमान करेगी। भाजपा का यह कहना कि हम देश को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं। यह सरकार है जिसने सत्ता में आने के बाद से लोगों को विभाजित किया है। जहां तक राहुल गांधी के बयान का सवाल है तो उस पर टिप्पणी करने वाला मैं कोई नहीं हूं। यह बयान राहुल का है इसलिए वह ही बता सकते हैं कि उन्होंने किस संदर्भ में उक्‍त बात कही है।”

आनंद शर्मा ने कहा, “राहुल गांधी जी ने अपने किसी अनुभव के आधार पर टिप्पणी की है, मुझे किसी क्षेत्र के अपमान की बात मुझे नहीं दिखती। राहुल गांधी ही स्पष्टीकरण दे सकते हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश को एक समझा है, हमने कभी क्षेत्र, भाषा और धर्म के आधार पर लकीर नहीं खींची।क्या कहना चाह रहे हैं कुछ लोग, हम नहीं कह सकते। जहां तक अमेठी की बात है, वहां के मतदाताओं के भी हम कृतज्ञ हैं, उन्होंने लंबे समय तक राजीव गांधी जी को चुनकर भेजा, राहुल गांधी भी तीन बार वहां से चुने गए। कांग्रेस पार्टी वहां के मतदाताओं का सम्मान करती है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here