पश्चिम बंगाल में चुनाव आते-आते अब राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी है। भारत के गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आज पश्चिम बंगाल में चुके हैं सबसे पहले उन्होंने भारत सेवाश्रम संघ में से लिया वहां पर उन्होंने आरती की तथा अन्य प्रमुख संतों से मुलाकात भी की।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीती शाम ही बंगाल पहुंच गए हैं और गुरुवार को वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को भी हरी झंडी दिखाएंगे। यहां पर ही देर शाम को अमित शाह का रोड शो होना है।
HM Shri @AmitShah offers prayers at Bharat Sevashram Sangha at Rash Behari Avenue, Kolkata (West Bengal). #AmitShahInBengal https://t.co/vq4nD0KMeZ
— BJP (@BJP4India) February 18, 2021
गृह मंत्री अमित शाह आज दक्षिण 24 परगना के जो दौरे पर हैं उसमें भी हिंदू शरणार्थी के घर पर भोजन भी करेंगे। पश्चिम बंगाल में यह माना जा रहा है कि नागरिकता संशोधन कानून के नाम पर हिंदू वोटर्स को एक करके भारतीय जनता पार्टी के विजय को कायम रखा जा सकता है। बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी भी गुरुवार को इसी जिले में रहेंगी। ममता बनर्जी आज डायमंड हार्बर विधानसभा में सभा को संबोधित करेंगी। ये इलाका ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी का है।
Schedule of Home Minister Shri @AmitShah’s public programs on 18 February 2021 in West Bengal.
Watch LIVE at
• https://t.co/ZFyEVlvvQi
• https://t.co/vpP0MI6iTu
• https://t.co/lcXkSnweeN
• https://t.co/jtwD1yPhm4 pic.twitter.com/xTMXy8oQXj— BJP (@BJP4India) February 17, 2021