पश्चिम बंगाल में लगातार भारतीय जनता पार्टी अब अपने कुनबे को बढ़ा रही है इसी श्रंखला में कई महत्वपूर्ण लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है फिल्म स्टार यश दासगुप्ता,सुतापा सेन, मिनाक्षी घोष, मोयनिका बनर्जी, पापिया अधिकारी, शर्मिला भट्टाचार्य, शौमिली विश्वास सहित अन्य शामिल थे।बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, बीजेपी एमपी स्वपन दासगुप्ता की उपस्थिति में इन्हें बीजेपी में शामिल कराया गया है। लगातार BJP पश्चिम बंगाल में अपनी सरकार बनाने के लिए पश्चिम बंगाल के लोगों को अपनी पार्टी में स्थान दे रही है। इसी श्रंखला में कुछ समय पहले ही शुभेंदु अधिकारी और उनके पूरे परिवार को भारतीय जनता पार्टी में लाया जा चुका है।
বাংলায় ১০ বছরে শিল্প আসেনি, অন্ধকার ভবিষ্যতের পথে যুব সম্প্রদায় : শ্রী @KailashOnline pic.twitter.com/BuS9JXJqz0
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) February 17, 2021
फिल्म स्टार यश दासगुप्ता ने कहा कि मेरा फोकस यूथ है। बीजेपी यूथ पर बहुत ही विश्वास रखा है और यह परिवर्तन ला सकता है। पोलिटिक्स का मतलब चेंज है. सिस्टम के बाहर से परिवर्तन नहीं हो सकता है।उन्होंने कहा,” केवल आरोप लगाना नहीं, बल्कि काम से साबित करना होगा। मुझे विश्वास है कि पार्टी मुझे वह अवसर देगी और मैं वह काम कर पाऊंगा और चेंज कर पाऊंगा।”
फिल्म स्टार यश दासगुप्ता ने कहा कि मेरा फोकस यूथ है. बीजेपी यूथ पर बहुत ही विश्वास रखा है और यह परिवर्तन ला सकता है!पोलिटिक्स का मतलब चेंज है। सिस्टम के बाहर से परिवर्तन नहीं हो सकता है। ” उन्होंने कहा,” केवल आरोप लगाना नहीं, बल्कि काम से साबित करना होगा।मुझे विश्वास है कि पार्टी मुझे वह अवसर देगी और मैं वह काम कर पाऊंगा और चेंज कर पाऊंगा।”