भाजपा में शामिल हुए बांग्ला फिल्म स्टार यश दासगुप्ता, कई महत्वपूर्ण लोगों ने थामा भाजपा का दामन

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी अब और मजबूत हो चुकी है। इसी श्रंखला में बीजेपी में कई अन्य लोगों की एंट्री भी हुई है। जिनमें फिल्म स्टार यश दासगुप्ता,सुतापा सेन, मिनाक्षी घोष, मोयनिका बनर्जी, पापिया अधिकारी, शर्मिला भट्टाचार्य, शौमिली विश्वास सहित अन्य शामिल थे।

0
369
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

पश्चिम बंगाल में लगातार भारतीय जनता पार्टी अब अपने कुनबे को बढ़ा रही है इसी श्रंखला में कई महत्वपूर्ण लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है फिल्म स्टार यश दासगुप्ता,सुतापा सेन, मिनाक्षी घोष, मोयनिका बनर्जी, पापिया अधिकारी, शर्मिला भट्टाचार्य, शौमिली विश्वास सहित अन्य शामिल थे।बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, बीजेपी एमपी स्वपन दासगुप्ता की उपस्थिति में इन्हें बीजेपी में शामिल कराया गया है। लगातार BJP पश्चिम बंगाल में अपनी सरकार बनाने के लिए पश्चिम बंगाल के लोगों को अपनी पार्टी में स्थान दे रही है। इसी श्रंखला में कुछ समय पहले ही शुभेंदु अधिकारी और उनके पूरे परिवार को भारतीय जनता पार्टी में लाया जा चुका है।

फिल्म स्टार यश दासगुप्ता ने कहा कि मेरा फोकस यूथ है। बीजेपी यूथ पर बहुत ही विश्वास रखा है और यह परिवर्तन ला सकता है। पोलिटिक्स का मतलब चेंज है. सिस्टम के बाहर से परिवर्तन नहीं हो सकता है।उन्होंने कहा,” केवल आरोप लगाना नहीं, बल्कि काम से साबित करना होगा। मुझे विश्वास है कि पार्टी मुझे वह अवसर देगी और मैं वह काम कर पाऊंगा और चेंज कर पाऊंगा।”

फिल्म स्टार यश दासगुप्ता ने कहा कि मेरा फोकस यूथ है. बीजेपी यूथ पर बहुत ही विश्वास रखा है और यह परिवर्तन ला सकता है!पोलिटिक्स का मतलब चेंज है। सिस्टम के बाहर से परिवर्तन नहीं हो सकता है। ” उन्होंने कहा,” केवल आरोप लगाना नहीं, बल्कि काम से साबित करना होगा।मुझे विश्वास है कि पार्टी मुझे वह अवसर देगी और मैं वह काम कर पाऊंगा और चेंज कर पाऊंगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here