गिरिराज सिंह ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, दिशा रवि के मामले को लेकर राहुल गांधी पर बरसे केंद्रीय मंत्री

दिशा रवि का समर्थन करने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि देश संबिधान से चलता है। केंद्रीय मंत्री ने दिशारवि का समर्थन करने वाले लोगों को भी खरी-खोटी सुनाई है।

0
403
@ANI

दिशा रवि का समर्थन करने के मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। दरअसल दिशा रवि टूलकिट मामले में 5 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है। अब देशभर में बहुत सारे लोग केंद्र सरकार के इस फैसले पर विरोध कर रहे हैं वहीं बहुत सारे लोगों ने केंद्र सरकार के इस फैसले का समर्थन भी कर दिया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “देश उम्र से नहीं, संविधान से चलता है।” उन्‍होंने कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी समेत तमाम विपक्ष जो नादान-नादन कह रहे हैं, क्‍या संविधान कानून से चलेगा या उम्र से चलेगा?” एक टीवी चैनल से बातचीत में सिंह ने कहा, “मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि जब दिल्‍ली के अंदर हमारी बेटी निर्भया के साथ रेप हुआ था तो हम सब उस लड़के को सजा दिलवाने के लिए एकजुट हुए थे। क्‍या तब ये कहेंगे कि उसको छोड़ दिया जाए क्‍योंकि वह नाबालिग था? क्‍या ये बताएंगे कि पाकिस्‍तानी आतंकवादी (अजमल) कसाब कम उम्र का था, तब तो उसको सजा नहीं मिलनी चाहिए? उम्र से नहीं, देश संविधान और कानून से चलता है। ये राहुल गांधी समेत तमाम विपक्ष को इसका जवाब देना होगा।”

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर भी गिरिराज ने निशाना साधा। गिरिराज सिंह ने कहा,”ये वही ममता बनर्जी हैं जिसने सरस्‍वती पूजा के लिए वहां के हिंदुओं को हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। ये वहीं ममता बनर्जी हैं कि देवी दुर्गा की मूर्तियों के विसर्जन के लिए कोर्ट की शरण में जाना पड़ा। ये बहरूपिया हैं, गिरगिट की तरह रंग बदलती हैं और उसके जरिए वोट के लिए लोगों में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही हैं।” पश्चिम बंगाल में कुछ समय बाद ही चुनाव होने हैं लगाता भारतीय जनता पार्टी के सभी कद्दावर नेता पश्चिम बंगाल में जो सरकार बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। दिलीप घोष केंद्रीय मंत्री अमित शाह और जगत प्रकाश नड्डा ने इस बार ठान लिया है कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री है सत्ता पर बैठना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here