गृह मंत्री अमित शाह ने साधा जम्मू कश्मीर की पार्टियों पर निशाना, कहा, “पीढ़ियों तक राज करने वाले हम से मांग रहे हैं हिसाब, क्या उन्हें इसका अधिकार है?”

गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को लोकसभा में अनुच्छेद 370 को हटाने को लेकर अपना रुख साफ किया। गृह मंत्री ने कहा, "जिन लोगों ने पीढ़ियों तक कश्मीर से किया है राज, आज वे हम से मांग रहे हैं कामकाज का हिसाब क्या यह सही है?"

0
335
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने आज लोकसभा में जम्मू कश्मीर के अनुच्छेद 370 को हटाने को लेकर अपनी सरकार का पक्ष रखा। गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान जम्मू कश्मीर के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,”जिन लोगों ने पीढ़ियों तक जम्मू कश्मीर पर राज किया है वे लोग हमसे हमारे कामकाज का हिसाब मांग रहे हैं क्या ये सही है?” अनुच्छेद 370 को हटाने को लेकर अदालत में की लंबी बहस चली है और उसके बाद इस मामले को पांच जजों की अदालत में ट्रांसफर किया गया था। अब विपक्ष हमसे कहता है कि हम सुप्रीम कोर्ट जाएं और उनसे कहें कि मामले की जल्दी सुनवाई हो। हम सुप्रीम कोर्ट के सामने हैं और यह बात लेकर सामने है कि धारा 370 का प्रावधान नहीं होना चाहिए। इस मामले की वर्चुअल सुनवाई नहीं हो सकती जब फिजिकल सुनवाई होगी तब इस मामले को रखा जाएगा।

अमित शाह ने विपक्षी सांसदों को पढ़कर आने की नसीहत देते हुए AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा,”ओवैसी साहब, अफसरों का हिंदू-मुस्लिम में विभाजन कर रहे हैं। आपके मन में सब चीज हिंदू-मुस्लिम है… मैं तो समझता हूं आपको।” गृहमंत्री ने कहा,”एक मुस्लिम अफसर हिंदू जनता की सेवा नहीं कर सकता या हिंदू अफसर मुस्लिम जनता की सेवा नहीं कर सकता क्या? अफसरों को हिंदू मुस्लिम में बांटते हैं और खुद को सेक्युलर कहते हैं।”

गृहमंत्री अमित शाह ने असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा लगाए गए सवालों का उत्तर भी दिया। ओवैसी ने कहा था सरकार ने कश्‍मीर में 2G से 4G कनेक्टिविटी विदेशियों के दबाव में बहाल की है। इसपर अमित शाह ने कहा, “ओवैसी साहब को मालूम नहीं है कि जिनका वो समर्थन करते थे, वो यूपीए सरकार अब सत्ता में नहीं है। ये नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। इस देश के फैसले ये देश करता है, यहां की संसद करती है, कोई हम पर दबाव नहीं डाल सकता।” अमित शाह ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी पर भी हमला किया और कहा,”आप हमें पूछ रहे हो? आपने तो मोबाइल ही बंद कर दिए थे और 20 साल तक बंद कर दिए थे। कहां गए थे उस वक्‍त सारे अधिकारी?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here