गृहमंत्री अमित शाह ने देशभर में नागरिकता कानून (CAA) को लेकर मचे बवाल का जिम्मेदार एक बार फिर कांग्रेस को ठहराया है। दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा दिल्ली की शांति को भंग करने के लिए जिम्मेदार टुकड़े टुकड़े गैंग को दंड देने का समय आ गया है। देशद्रोहियों को अब दिल्ली की जनता सजा देगी। कांग्रेस और केजरीवाल सरकार (Kejriwal) ने भी इस टुकड़े टुकड़े गैंग का साथ दिया है।
शाह ने कहा कि करीब 60 महीने होने को आए हैं केजरीवाल जी को मुख्यमंत्री बने, आज से पहले ये सारे वादे पूरे क्यों नहीं किए। अभी भी ये वादे पूरे नहीं होने वाले हैं, सिर्फ विज्ञापन देकर ये लोगों को झांसा दे रहे हैं। इन्होंने जीवन में सिर्फ विरोध करने और धरना देने का काम किया है। केजरीवाल जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा गरीब लोगों को इसलिए नहीं पहुंचाया, क्योंकि उस योजना के आगे प्रधानमंत्री नाम जुड़ा है।
मैं आज बहुत जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि विपक्ष ने दिल्ली की जनता को गुमराह करके दिल्ली की शांति को भंग किया है।
कांग्रेस के नेतृत्व में टुकड़े- टुकड़े गैंग, जो दिल्ली की अशांति के लिए जिम्मेदार है, अब समय आ गया है कि जनता द्वारा उसे दंड दिया जाना चाहिए: श्री @AmitShah pic.twitter.com/gMvXreqjVN
— BJP (@BJP4India) December 26, 2019
इसके अलावा अमित शाह ने केजरीवाल (Kejriwal) को विकास विरोधी तक करार दिया। उन्होंने कहा मैं आज आपको सबसे बड़ा रोड़ा क्या है बताना चाहता हूं, मोदी जी, हरदीप जी द्रुत गति से काम करना चाहते हैं, मगर ये केजरीवाल सरकार उनके सामने रोड़ा बनकर खाड़ी हुई है। हर विकास के काम में ये अड़ंगा लगाते हैं।
Image Source: Tweeted by @BJP4India