जज ने मनुस्मृति का श्लोक पढ़कर सुना दी उम्र कैद की सजा, कहा, “जो भी अपराधी है उसे दंड मिलना चाहिए, चाहे वह पिता क्यों ना हो? “

अपनी ही बेटी से दुष्कर्म करने के मामले में बुधवार को उज्जैन में विशेष न्यायधीश आरती शुक्ला पांडे ने कोर्ट में मनुस्मृति का श्लोक सुना कर दुष्कर्मी पिता को उम्र कैद की सजा सुना दी। जज ने कहा जो भी व्यक्ति अपराधी है उसे दंड मिलना चाहिए चाहे वह पिता क्यों ना हो?

0
807
प्रतीकात्मक चित्र

अपनी ही बेटी से दुष्कर्म करने के मामले में उज्जैन में विशेष न्यायाधीश आरती शुक्ला पांडे ने पिता को उम्र कैद की सजा सुनाते हुए मनुस्मृति का श्लोक पढ़ा। इसका हिंदी में अनुवाद है कि जो भी व्यक्ति अपराध करता है उसे दंड मिलना चाहिए चाहे वह माता-पिता,पत्नी,गुरु,मित्र या फिर पुरोहित क्यों ना हो? दरअसल 6 अप्रैल 2019 को कक्षा 5 में पढ़ने वाली एक बच्ची ने अपने ही पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला अपनी मां के साथ जाकर दर्ज कराया था। उसने बताया कि मेरे पिता पेशे से ड्राइवर हैं और काम के सिलसिले से बाहर आते जाते रहते हैं। 1 साल पहले जब मैं कमरे में अकेली बैठी थी तब मेरे पिता ने मेरे साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद 5-6महीने तक वे मेरे साथ गंदी हरकतें करते रहे। पिता ने बेटी को धमकी दी कि अगर उसने किसी को भी इस बारे में बताया तो वह बेटी को जान से मार डालेगा। बेटी ने अपनी यह बात मां से भी छिपाई लेकिन एक दिन अचानक जब बेटी के पेट में दर्द हुआ तब मां अपनी बेटी के साथ हुए अत्याचार का पता चला।

अपने पति की इस हरकत को जानने के बाद पत्नी ने खुद चिमनगंज मंडी थाने में जाकर पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। थाने में आरोपी पिता पर आईपीसी की धारा 376(2)(F),376(AB) तथा अन्य संगीन धाराएं लगाई गई। किसी भी प्रकार के अपराध के लिए मनुस्मृति में कहा गया है-

  • (8.335)- जो भी अपराध करे, वह अवश्य दण्डनीय है चाहे वह पिता, माता, गुरु, मित्र, पत्नी, पुत्र या पुरोहित ही क्यों न हो…
  • (8.336)- जिस अपराध में सामान्य जन को एक पैसा दण्ड दिया जाए वहां शासक वर्ग को एक हजार गुना दण्ड देना चाहिए…दूसरे शब्दों में जो कानूनविद् हैं, प्रशासनिक अधिकारी हैं या न्यायपालिका में हैं वे अपराध करने पर सामान्य नागरिक से 1000 गुना अधिकदण्ड के भागी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here