लोकसभा में लगातार दूसरे दिन आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा सोमवार को कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अमित शाह पर आरोप लगाया था कि शांति निकेतन के दौरे पर अमित शाह गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की कुर्सी पर बैठे थे। लेकिन सोमवार को अमित शाह ने कांग्रेस को उन्हीं के आरोपों में घेर लिया और अमित शाह ने अधीर रंजन चौधरी को जवाब देते हुए कहा, “रंजन चौधरी ने कल अपने भाषण में कहा था कि शांति निकेतन के दौरे के दौरान में रविंद्र नाथ टैगोर की कुर्सी पर बैठा था…यह विश्व भारती के उपकुलपति का पत्र है मैंने उनसे कहा था कि सारी फोटो और वीडियो का एनालिसिस करके बताइए क्या मैं उस कुर्सी पर बैठा हूं? उन्होंने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई मैं एक खिड़की के पास बैठा था जहां पर कोई भी बैठ सकता है।”
उन्होंने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। जहां पर मेरे बैठने का जिक्र है, वो एक खिड़की है, जहां सभी के बैठने की व्यवस्था है।
उसी स्थान पर पूर्व राष्ट्रपति भी बैठीं थीं, प्रणब दा भी बैठे थे, श्री राजीव गांधी भी बैठे थे, मैं भी वहीं बैठा हूं।
– श्री @AmitShah pic.twitter.com/m6sGylkzf2
— BJP (@BJP4India) February 9, 2021
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ” मैं जिस कुर्सी पर बैठा था वह भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी बैठे थे,राजीव गांधी भी बैठे थे और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने भी स्मारिका में वहीं बैठ कर अपनी टिप्पणी लिखी थी।जब हम सदन में बात करते हैं तो पहले तथ्यों को जांचना और परखना चाहिए। सोशल मीडिया से उठाकर यहां रख दे तो सदन की गरिमा को क्षति पहुंचती है लेकिन मैं इसमें इनका दोष नहीं देखता। इनकी पार्टी का बैकग्राउंड की वजह से ही गलती हुई है। मेरे पास दो फोटोग्राफ निकले हैं जवाहरलाल नेहरू टैगोर की उसी कुर्सी पर बैठे हैं यह रिकॉर्ड में है फोटोग्राफ.. दूसरी एक और तस्वीर है जिसमें राजीव गांधी तो टैगोर के सोफे पर बैठ कर आराम से चाय भी पी रहे हैं।”
मैं तो उस कुर्सी पर नहीं बैठा, लेकिन मेरे पास दो फोटो हैं, जिसमें एक पर जवाहर लाल नेहरू जी उस कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं।
दूसरी फोटो में राजीव गांधी टैगोर साहब के सोफे पर बैठकर चाय पीते दिख रहे हैं।
– श्री @AmitShah pic.twitter.com/Z9Nns3eJ7W
— BJP (@BJP4India) February 9, 2021
गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा के अध्यक्ष से अनुरोध करते हुए कहा, “मेरा आप सभी से अनुरोध है कि इस बात को रिकॉर्ड में स्पष्ट कर दिया जाए,मैं दादा की अपील पर इसे पलट कर भी रख रहा हूं… ताकि यह रिकॉर्ड का हिस्सा रहे! यह फोटो और शांति निकेतन के उपकुलपति के लेटर को पटल पर रखने की अनुमति दी जाए।”
LIVE: HM Shri @AmitShah's statement in Lok Sabha. https://t.co/Gm9dhNuaW5
— BJP (@BJP4India) February 9, 2021